New Zealand National Cricket Team vs England National Cricket Team, 2nd Test Day 3 Video Highlights: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसम्बर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वेलिंगटन (Wellington) के बेसिन रिजर्व (Basin Reserve) में खेला गया. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड (England) की टीम ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 323 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में न्यूजीलैंड की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे हैं. जबकि, इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. England Beat New Zealand, 2nd Test Day 3 Scorecard: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को 323 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की बनाई अजेय बढ़त; यहां देखें NZ बनाम ENG मैच का स्कोरकार्ड
यहां देखें दूसरे टेस्ट मैच का हाइलाइट्स:
इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 43 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद हैरी ब्रूक और ओली पोप ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 200 के पार ले गए. इंग्लैंड की पहली पारी 54.4 ओवरों में 280 रन बनाकर सिमट गई.
इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 115 गेंदों पर 11 चौके और पांच छक्कों की मदद से 123 रनों की तूफानी पारी खेली. हैरी ब्रूक के अलावा ओली पोप ने 66 रन बनाए. दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड की टीम को मैट हेनरी ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. न्यूजीलैंड की ओर से नाथन स्मिथ ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. नाथन स्मिथ के अलावा विलियम ओ'रूर्के को तीन और मैट हेनरी ने दो विकेट लिए. पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम बढ़त बनाना चाहेगी.
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 34.5 ओवरों में महज 125 रन बनाकर सिमट गई. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 53 रन के स्कोर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली. केन विलियमसन के अलावा कप्तान टॉम लैथम ने 17 रन बनाए. पहली पारी इंग्लैंड की टीम 155 रनों की बढ़त बना ली. इंग्लैंड की टीम को गस एटकिंसन ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कारसे और गस एटकिंसन ने सबसे ज्यादा चार-चार विकेट चटकाए. ब्रायडन कारसे और गस एटकिंसन के अलावा क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.
दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी 82.3 ओवरों में 427 रन बनाकर घोषित कर दी. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने 582 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा हैं. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज नौ के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद जैकब बेथेल और बेन डकेट ने मिलकर पारी को संभाला. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने सबसे ज्यादा 106 रनों की शानदार पारी खेली. जो रूट के अलावा जैकब बेथेल ने 96 रन बनाए. न्यूजीलैंड की टीम को एक बार फिर मैट हेनरी ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी और टिम साउदी ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. मैट हेनरी और टिम साउदी के अलावा विलियम ओ'रूर्के और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक विकेट लिए.
दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 59 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 54.2 ओवरों में महज 259 रन बनाकर सिमट गई. न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम ब्लंडेल ने शानदार शतकीय पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान टॉम ब्लंडेल ने 102 गेंदों पर 13 चौके और पांच छक्कों की मदद से 115 रन बनाए. टॉम ब्लंडेल के अलावा नाथन स्मिथ ने 42 रन बटोरे.
इंग्लैंड की टीम को क्रिस वोक्स ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. बेन स्टोक्स के अलावा क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्से और शोएब बशीर ने दो-दो विकेट लिए. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर से हैमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेला जाएगा.