IND vs ENG 1st Test 2025 Day 2 Scorecard, Tea Break: इंग्लैंड ने पहली पारी में 1 विकेट खोकर जोड़ें 107 रन, टीम इंडिया अभी भी 364 रनों से आगे, बेन डकेट, ओली पोप ने की बड़ी साझेदारी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

इंग्लैंड ने 24 ओवर में 107 रन बना लिए हैं. हालांकि, टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह ने पहली ही ओवर में बड़ी सफलता दिलाई जब उन्होंने ज़ैक क्रॉली को सिर्फ 4 रन पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद बेन डकेट और ओली पोप ने इंग्लैंड की पारी को संभालते हुए भारत के गेंदबाजों को कोई और सफलता नहीं दी. डकेट 53 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि पोप 48 रन पर टिके हुए हैं.

टीम इंडिया(Photo Credit: X/@BCCI)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team Match Scorecard: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का पहला मुकाबला 20 जून(शनिवार) से लीड्स(Leeds) के हेडिंग्ले ग्राउंड्स(Headingley Grounds) में खेला जा रहा हैं. पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का दूसरा सत्र खत्म होने तक मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. भारत की पहली पारी 471 रनों पर सिमटी, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 24 ओवर में 107 रन बना लिए हैं. हालांकि, टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह ने पहली ही ओवर में बड़ी सफलता दिलाई जब उन्होंने ज़ैक क्रॉली को सिर्फ 4 रन पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद बेन डकेट और ओली पोप ने इंग्लैंड की पारी को संभालते हुए भारत के गेंदबाजों को कोई और सफलता नहीं दी. डकेट 53 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि पोप 48 रन पर टिके हुए हैं. दोनों ने मिलकर अब तक दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी कर ली है और टीम को शुरुआती झटके से बाहर निकाला है. इंग्लैंड अभी भी भारत से 364 रन पीछे है. पहली पारी में 471 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, जायसवाल-शुभमन-पंत के शतक के बाद बिखरा निचला क्रम, यहां देखें फुल स्कोरकार्ड

भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो बुमराह सबसे प्रभावी रहे हैं. उन्होंने 6 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया. मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और रविंद्र जडेजा ने अब तक कड़ी मेहनत की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. इंग्लैंड की बल्लेबाजी ने संकेत दे दिया है कि वह आसानी से मुकाबला नहीं छोड़ने वाली है.

पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 471 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनने का इंग्लैंड का फैसला उस समय गलत साबित हुआ जब यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़े. भारत की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए केएल राहुल (42) और यशस्वी जायसवाल (101) ने 91 रनों की साझेदारी की. राहुल के आउट होने के बाद डेब्यूटेंट साई सुदर्शन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, लेकिन यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर का एक और शानदार शतक लगाया. उन्होंने 158 गेंदों पर 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से 101 रन बनाए.

 इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने नेतृत्वकारी पारी खेलते हुए 227 गेंदों में 147 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने पंत के साथ मिलकर 209 रनों की साझेदारी कर भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया. पंत ने भी आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए 178 गेंदों में 134 रन बनाए जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. इंग्लैंड की ओर से जोश टंग और बेन स्टोक्स को 4-4 विकेट मिले जबकि शोएब बशीर ने 1 विकेट लिया। हालांकि, अनुभवी गेंदबाज़ क्रिस वोक्स और ब्राइडन कार्स को कोई खास सफलता नहीं मिली. वोक्स ने 24 ओवर में 103 रन लुटाए और विकेट नहीं निकाल सके. भारत की पारी 113 ओवरों में 471 रनों पर समाप्त हुई. अब भारत की नज़र गेंदबाज़ी पर टिकी है, जहां वे इंग्लैंड को दबाव में लाकर मैच पर पकड़ मज़बूत करना चाहेंगे.

 

Share Now

Tags

ENG vs IND ENG vs IND 2025 England england national cricket team England National Cricket Team vs India National Cricket Team England vs India IND vs ENG IND vs ENG 1st Test 2025 Preview IND vs ENG 2025 IND vs ENG 2025 Preview IND vs ENG Preview India INDIA NATIONAL CRICKET TEAM India National Cricket Team vs England National Cricket Team India National Cricket Team vs England National Cricket Team Match Scorecard India vs England india vs england details india vs england head to head records India Vs England Live Streaming India vs England Mini Battles india vs england test 2025 India win in England India's Likely XI India's Likely XI For 1st Test vs England Indian captain England Test Jasprit Bumrah Probable playing XI of Indian team Rishabh Pant Shubman Gill Team India Team India England tour Virat Kohli WTC 2025-27 इंग्लैंड इंग्लैंड बनाम भारत इंग्लैंड बनाम भारत 2025 इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ऋषभ पंत जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया टीम इंडिया इंग्लैंड दौरा भारत भारत बनाम इंग्लैंड भारत बनाम इंग्लैंड 2025 भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट 2025 भारत बनाम इंग्लैंड डिटेल्स भारत बनाम इंग्लैंड मिनी बैटल भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्ट्रीमिंग भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड भारतीय कप्तान इंग्लैंड टेस्ट भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\