England Women's National Cricket Team vs South Africa Women's National Cricket Team Match Scorecard: इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप(ICC Womens World Cup) 2025 का तीसरा मुकाबला 3 अक्टूबर(शुक्रवार) को गुवाहाटी (Guwahati) के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में खेला गया. जिसमें दक्षिण अफ्रीका महिला टीम को 10 विकेट से रौंदकर जोरदार जीत दर्ज की हैं. महिला विश्व कप के इस चौथे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ. दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 20.4 ओवर में 69 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड महिला टीम ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, दक्षिण अफ्रीका करेगी पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
इंग्लैंड की लेफ्ट-आर्म स्पिनर लिन्सी स्मिथ ने सिर्फ 4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं, उनके अलावा नत स्किवर-ब्रंट ने 3 ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि चार्ली डीन ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से केवल सीनालो जाफ्टा (22 रन, 36 गेंद) ही थोड़ी देर टिक सकीं, बाकी बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए,
70 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाजों ने कोई गलती नहीं की, एमी जोन्स ने नाबाद 40 रन बनाए, जबकि टैमसिन ब्यूमोंट 21 रन पर नाबाद रहीं. इंग्लैंड ने 14.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 73 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में अपने इरादे साफ कर दिए हैं. वहीं, दक्षिण अफ्रीका को अब अगले मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करना होगा, वरना उनकी अभियान की राह मुश्किल हो सकती है.













QuickLY