Eng vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: बेन स्टोक्स ने आंदिले फेहुक्वायो का हवा में छलांग लगाते हुए लिया शानदार कैच, दर्शकों को भी नहीं हुआ विश्वास, देखें वीडियो
बेन स्टोक्स ने आंदिले फेहुक्वायो का हवा में छलांग लगाते हुए पकड़ा शानदार कैच (Photo Credits: Twitter)

Eng vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले मुकाबले में इंग्लैंड (England) के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने आदिल राशिद (Adil Rashid) की गेंद पर अफ्रीकी ऑलराउंडर आंदिले फेहुक्वायो का पीछे छलांग लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपकर सबको अचम्भित कर दिया.

आंदिले फेहुक्वायो 25 गेंद में चार गेदों की मदद से 24 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर आउट हुए. फिलहाल अफ्रीका का स्कोर 37 ओवर की समाप्ति के बाद सात विकेट के नुकसान पर 186 रन है. मेहमान टीम के लिए हाशिम अमला 11 और कागिसो रबाडा 02 रन बनाकर खेल रहे हैं. अफ्रीकी टीम को अब भी 13 ओवर में 126 रनों की जरूरत है. टीम के पास अभी भी तीन विकेट शेष हैं.

यह भी पढ़ें- Eng vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: चोट के बावजूद हाशिम अमला ने मैदान में की वापसी

इसी पहले आज टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम इंग्लैंड (England) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के सामने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 312 रनों का लक्ष्य रखा है.