मुंबई: पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज (T20 Series) के दूसरे मैच से पहले इंग्लैंड (England) के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दूसरे टी20 मुकाबले के लिए इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) की वापसी हुई है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला आज लीड्स (Leeds) में खेला जाएगा. बटलर पिण्डली में चोट के कारण सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे. ENG vs PAK 3rd ODI: इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने इमाम उल हक को खतरनाक फिरकी में फंसाकर मचाई सनसनी, यहां देखें वीडियो
बता दें कि बटलर को डेविड मलान के स्थान पर टीम में जगह मिल सकती है और पाकिस्तान के खिलाफ वह सलामी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एकदिवसीय सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी थी, तो पाकिस्तान ने पलटवार करते हुए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम को 31 रनों से हराया.
इंग्लैंड टीम के कोच पॉल कॉलिंगवुड ने कहा कि जोस बटलर अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं और दूसरे टी20 के लिए टीम के साथ जुड़ने वाले हैं. बटलर की वापसी से टीम को काफी फायदा मिलेगा. वह अनुभवी हैं और हम सभी जानते हैं की टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए वह क्या कर सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाजी फ्लॉप रही थी. डेविड मालन 1 रन बनाकर आउट हुए, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा.
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में चोट की वजह से बाहर कर दिया गया था. कॉलिंगवुड ने जॉनी बेयरस्टो को लेकर भी स्पष्ट किया है की वह दूसरे टी20 मैच में खेलेंगे. बेयरस्टो को पहले मैच में उंगली में चोट लगी थी जिसके कारण कहा जा रहा था की वह दूसरे टी-20 मैच से बाहर हो सकते हैं. बटलर अब वह पूरी तरह से फिट हैं और मैदान पर खेलते हुए नजर आयेंगे. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच शाम 7 बजे लीड्स में दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा.