मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अब अपने आखिर पड़ाव पर पहुंच रहा है. आज टी20 विश्व कप 2021 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से अबुधाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में टकराएंगी. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने सुपर 12 में शानदार प्रदर्शन करके सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई हैं. इंग्लैंड साल 2010 में चैंपियन रह चुका है और अब उसकी नजर दूसरे खिताब पर होगी. NZ Tour Of India: न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा को मिली कप्तान की जिम्मेदारी, विराट कोहली को आराम
बता दें कि इस महामुकाबले में इंग्लैंड की कमान जहां इयोन मोर्गन के हाथों में है. वहीं न्यूजीलैंड की अगुवाई दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्नड़ पर होगा.
न्यूजीलैंड की टीम पहली बार खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाने की कोशिश में होगी. दोनों टीमों के बीच अब तक 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड ने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. दूसरी तरह न्यूजीलैंड ने महज 7 मैच ही जीत सके हैं. इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
पिच की बात करें तो अबू धाबी की पिच दुबई और शारजाह के चुनाव