न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट (Liam Plunkett) ने शानदार गेंदबाजी की. प्लंकेट इंग्लैंड टीम के अहम सदस्य है और उन्होंने हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आज जब इंग्लैंड को उनसे अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद थी, तब उन्होंने निराश नहीं किया. प्लंकेट ने 10 ओवरों में 42 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्होंने केन विलियमसन, जिमी नीशम और हेनरी निकोलस को पवेलियन वापस भेजा. साथ ही उन्होंने आज के मैच में एक खास कीर्तिमान भी हासिल किया है.
लियाम प्लंकेट आज एक वर्ल्ड कप फाइनल में 3 या 3 से ज्यादा विकेट लेने वाले सबसे ज्यादा उम्र वाले गेंदबाज बन गए. उनकी उम्र 34 साल और 99 दिन है. इसके अलावा इंग्लैंड की ओर से वर्ल्ड कप फाइनल में ये किसी गेंदबाज का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. बता दें कि पहले नंबर पर डेरेक प्रिंगल और दूसरे स्थान पर क्रिस वोक्स है. जहां वोक्स ने आज ही 37 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं डेरेक ने साल 1992 के विश्व कप फाइनल में 22 रन देकर 3 विकेट झटके थे.
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 242 रनों का लक्ष्य दिया था. इंग्लैंड की टीम की स्थिति इस समय नाजुक है. 24 ओवर्स तक इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 89 था. बेन स्टोक्स और जॉस बटलर क्रीज पर मौजूद थे. टीम को जीत लिए उस वक्त 153 रनों की जरूरत थी.