इंग्लैंड (England) बनाम न्यूजीलैंड (New Zealand) फाइनल मुकाबले में बुरी अंपारिंग के लिए कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmasena) को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. धर्मसेना के लिए टूर्नामेंट ज्यादा खास नहीं रहा है. उनके द्वारा लिए गए फैसलों पर कई बार विवाद हो चुका है. आज के मैच में धर्मसेना ने निकोलस हेनरी को आउट करार दिया था मगर डीआरएस में पता चला कि वह नॉट आउट थे. इसी तरह का किस्सा कीवी कप्तान केन विलियमसन के साथ भी हुआ. उन्होंने भी जब रिव्यू लिया तो पता चला कि धर्मसेना का फैसला गलत था.
यूजर्स सोशल मीडिया पर बुरी अंपायरिंग को लेकर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. साथ ही कुमार धर्मसेना पर कई मजेदार मीम्स भी बनाए जा रहे हैं. जब आप इन मीम्स को देखेंगे, तब आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. एक नजर डालिए इन ट्वीट्स पर:-
Utho Anarkali, Dharmasena is umpiring today #CWC19 #CWC19Finals #ENGvsNZ #ENGvNZ
Credit: @Atheist_Krishna pic.twitter.com/j5A5oH160F
— 🌾Venky Reddy🌱 (@venkyreddy) July 14, 2019
When Dharmasena is umpiring.#ENGvsNZ #CWC19Final pic.twitter.com/4hUzwulDqB
— Lord Duffer-In (@British_Viceroy) July 14, 2019
It's no coincidence that DhaRmaSena has DRS in his name. #CWC19
— Manya (@CSKian716) July 14, 2019
Dharmasena today. pic.twitter.com/h0IGSjmTV7
— ف ہ ی م (@faheemalvi4515) July 14, 2019
Dharmasena while umpiring 😂😂#ENGvsNZ #ICCWorldCup2019 #CWC19 pic.twitter.com/9gGJdCkEAU
— Kishlay K. Rai (@kish_4u) July 14, 2019
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा है. कीवी टीम की ओर से हेनरी निकोलस ने 77 गेदों पर 4 चौकों की मदद से 55 रन बनाए. उनके अलावा टॉम लाथम ने भी 47 रनों की अहम पारी खेली. इंग्लैंड की टीम से क्रिस वोक्स और लियाम प्लंकट ने 3-3 विकेट झटके. साथ ही मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर को भी 1-1 सफलता मिली.