ENG vs NZ First Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट आज से होगा शुरू, लॉर्ड्स के मैदान पर दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर एक नजर
इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो सीरीज में 0-4 और 0-1 के अंतर से करारी हार झेलनी पड़ी थीं. पिछले 8 टेस्ट में से इंग्लैंड की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी है. इंग्लैंड के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कोच और कप्तान की छुट्टी हो चुकी है.
लंदन: इंग्लैंड( England) और न्यूजीलैंड(New Zealand) के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज(Test Series) का आगाज आज से लॉर्ड्स( Lords) के ऐतिहासिक मैदान पर होने जा रहा है. यह मैच 6 जून तक पांच दिन खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम को पिछले दो सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा है और वो अंक तालिका में सबसे नीचे नौवें पायदान पर काबिज है. ऐसे में इंग्लैंड की टीम घरेलू सरजमीं पर नए सिरे नए अंदाज में शुरुआत करने जा रही है. एक दूजे की हुईं इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी कैथरीन ब्रंट और नट साइवर, सामने आई शादी की खूबसूरत तस्वीरें
इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो सीरीज में 0-4 और 0-1 के अंतर से करारी हार झेलनी पड़ी थीं. पिछले 8 टेस्ट में से इंग्लैंड की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी है. इंग्लैंड के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कोच और कप्तान की छुट्टी हो चुकी है. ऐसे में टीम के नए कप्तान बेन स्टोक्स और नए कोच ब्रेंडन मैकुलम की अगुआई में इंग्लैंड पिछले बार की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन से भिड़ेगी.
पिछले 10 साल में लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड की टीम ने कुल 17 टेस्ट मैच खेले जिसमें से महज 7 मुकाबलों में इंग्लैंड को जीत मिली हैं. जबकि 6 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं. वहीं 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. पिछले चार साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2018 से अबतक इस ऐतिहासिक मैदान में खेले 6 टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 2 में जीत मिली और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. एक मुकाबला पाकिस्तान ने और एक टीम इंडिया ने जीता था. पिछले तीन टेस्ट मैच में इंग्लैंड जीत दर्ज करने में नाकाम रहा है.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमों के बीच अबतक कुल 107 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 48 में इंग्लैंड और 12 में न्यूजीलैंड को जीत हासिल हुई है. जबकि 47 मैच बराबरी पर समाप्त हुए. न्यूजीलैंड की टीम का भी इस मैदान पर कुछ खास नहीं हैं. लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड की टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. यहां खेले 18 टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम को केवल 1 जीत नसीब हुई है. ये जीत भी न्यूजीलैंड की टीम को 23 साल पहले वर्ष 1999 में मिली थी. उस जीत के बाद से कीवी टीम ने लॉर्ड्स में कुल 5 टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं जिसमें से 2 ड्रा रहे और 3 में इंग्लैंड को जीत मिली है.
संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, एलेक्स लीज, ओली पोप, जो रूट, जोनाथन बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पोट्स, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, हेनरी निकोल्स, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट.