ENG vs NZ First Test: जो रूट ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों के साथ इस स्पेशल क्लब में शामिल हुए

बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने 118 टेस्ट की 217 पारियों में 9900 रन बना लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने के लिए जो रूट को महज 100 रनों की जरूरत हैं. ये खास उपलब्धि रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में हासिल कर सकते हैं. वो ये स्पेशल उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 14वें और एलिस्टर कुक के बाद इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.

जो रूट (Photo Credits: Twitter)

लंदन: इंग्लैंड( England) और न्यूजीलैंड(New Zealand) के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज(Test Series) का आगाज लॉर्ड्स( Lords) के ऐतिहासिक मैदान पर हो गया है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने पहली पारी में 11 रन बनाए. रूट कोलिन डि ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) की गेंद पर टिम साउदी (Tim Southee) के हाथों लपके गए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके लगाए. पहली पारी में रूट ने अपना नाम विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ियों के स्पेशल क्लब में दर्ज करा लिया हैं. ENG vs NZ First Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट आज से होगा शुरू, लॉर्ड्स के मैदान पर दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर एक नजर

जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं. रूट ने ये मुकाम 14वें टेस्ट की 25वीं पारी में हासिल की. न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ जो रूट के नाम अब 40.12 की औसत से 1003 रन हो गए हैं. रूट ने इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका सर्वाधिक स्कोर 226 रन रहा है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 हजार रन पूरे करते ही जो रूट सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और एलिएस्टर कुक के बाद 7 देशों के खिलाफ 1 हजार टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जो रूट ने ये उपलब्धि भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की है. वे ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया को चौथे और इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने 118 टेस्ट की 217 पारियों में 9900 रन बना लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने के लिए जो रूट को महज 100 रनों की जरूरत हैं. ये खास उपलब्धि रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में हासिल कर सकते हैं. वो ये स्पेशल उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 14वें और एलिस्टर कुक के बाद इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.

Share Now

\