ENG vs IND 4th Test 2021: ओवल टेस्ट में इंग्लिश कैप्टन Joe Root ने जीता टॉस, लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला
विराट कोहली और जो रूट (Photo Credits: Twitter)

लंदन, 1 सितंबर: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा मुकाबला गुरुवार यानी आज से लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) मैदान में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी दोपहर 3.30 बजे से किया जाएगा. इस हाईवोल्टेज मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कमान जहां जो रूट के हाथों में है. वहीं भारतीय टीम की अगुवाई स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) कर रहे हैं.

बता दें इस सीरीज का पहला मुकाबला चार अगस्त से आठ अगस्त के बीच नॉटिंघम (Nottingham) स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड (Trent Bridge Cricket Ground) में खेला गया था. यह मुकाबला बारिश की वजह से बिना किसी नतीजे के ड्रा हो गया. वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को 151 रनों से शिकस्त दी.

यह भी पढ़ें- Rohit Sharma Batting Records: अगर ओवल में चला 'हिटमैन' रोहित शर्मा का बल्ला तो एक-दो नहीं बल्कि लगेगी रिकॉर्ड की झड़ी

इसके पश्चात् इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से 29 अगस्त के बीच लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेला गया. इस मुकाबले में मेजबान टीम ने जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए भारतीय टीम को पारी और 76 रनों से मात दी. चौथे टेस्ट मैच में दोनों टीमों की कोशिश रहेगी कि वह इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करें.

चौथे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली (उपकप्तान), क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन.