Rohit Sharma Batting Records: अगर ओवल में चला 'हिटमैन' रोहित शर्मा का बल्ला तो एक-दो नहीं बल्कि लगेगी रिकॉर्ड की झड़ी
रोहित शर्मा (Photo Credits: BCCI Twitter)

लंदन, 1 सितंबर: इंग्लैंड दौरे पर 'हिटमैन' रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला जमकर चल रहा है. इस दौरे पर अबतक वह छह पारियों में दो अर्धशतक के बदौलत 230 रन बना चूके हैं. इस सीरीज का चौथा मुकाबला आगामी गुरुवार यानी कल से लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) मैदान में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला चला तो वह कई रिकॉर्ड बना सकते हैं, जो इस प्रकार है-

3000 टेस्ट रन पूरे करने से 91 रन दूर:

रोहित शर्मा ने देश के लिए अबतक 42 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हए 72 पारियों में 46.2 की एवरेज से 2909 रन बनाए हैं. ऐसे में अगर वह ओवल टेस्ट में 91 रन बनाने में और कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन के आंकड़े को छू लेंगे. बता दें 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सात शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 212 रन है.

यह भी पढ़ें- डीआरएस के उस्ताद MS Dhoni के सामने विकेट के लिए Deepak Chahar ने की अपील, देखें माही ने कैसे दिया जवाब

इंटरनेशनल क्रिकेट में 15000 रन बनाने से 22 रन दूर:

रोहित शर्मा ने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक क्रिकेट के तीनों प्रारूप में खेलते हुए 14978 रन बनाए हैं. ओवल टेस्ट में 22 रन बनाते ही उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 15000 रन दर्ज हो जाएंगे. उन्होंने देश के लिए 42 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हए 72 पारियों में 46.2 की एवरेज से 2909 रन, 227 वनडे मैच खेलते हुए 220 पारियों में 49.0 की एवरेज से 9205 रन और 111 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 103 पारियों में 32.5 की एवरेज से 2864 रन बनाए हैं.

बतौर सलामी बल्लेबाज 1500 रन बनाने से 176 रन दूर:

रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर 15 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 57.56 की औसत से 1,324 रन बनाए हैं. ऐसे में अगर वह ओवल टेस्ट में 176 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरुआत करते हुए अपने 1500 रन के आंकड़े को छू लेंगे.

यह भी पढ़ें- ENG vs IND 4th Test 2021: ओवल टेस्ट से पूर्व इस दिग्गज खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी, कहा- टीम इंडिया जीत रही है

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में केएल राहुल को पछाड़ने का मौका:

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इस साल अबतक इंग्लिश कैप्टन जो रूट ने तीन मैच खेलते हुए पांच पारियों में 126.75 की एवरेज से सर्वाधिक 507 रन बनाए हैं. इसके पश्चात् केएल राहुल ने तीन मैच की छह पारियों में 42.00 की एवरेज से 252 रन बनाए हैं.

वहीं तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा ने तीन मैच खेलते हुए तीन पारियों में 46.00 की एवरेज से 230 रन बनाए हैं. शर्मा अगर ओवल टेस्ट में अपने रंग में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए तो वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में केएल राहुल को पीछे छोड़ सकते हैं.