लंदन, 1 सितंबर: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा मुकाबला आगामी गुरुवार से लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) मैदान में खेला जाएगा. इस अहम मुकाबले से पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में कमेंटटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भविष्यवाणी की है. उनके अनुसार भारतीय टीम ओवल टेस्ट (Oval Test) में मेजबान टीम इंग्लैंड को शिकस्त देते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करेगी. चोपड़ा ने यह भविष्यवाणी अपने आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर की है.
उन्होंने चौथे टेस्ट मुकाबले के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं टीम इंडिया के साथ जा रहा हूं, वो ओवल टेस्ट में जीत का परचम फहराएंगे. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी. बल्लेबाजी खराब आइडिया नहीं है और ये भारत के लिए है. इंग्लैंड को भी लॉर्ड्स टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. आखिर में बल्लेबाजी अच्छी नहीं हो पाती है.
इसके अलावा उनके अनुसार ओवल में स्पिनरों का बोलबाला रहेगा. उन्होंने बात करते हुए कहा, 'अगर यह मुकाबला आखिरी दिन तक चला तो फिर स्पिनर्स छह से ज्यादा विकेट चटकायेंगे. इनमें रविचंद्रन अश्विन, मोईन अली या रवींद्र जडेजा में से किसी का भी नाम हो सकता है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि ओवल टेस्ट के पहले सेशन में जहां गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी रहेंगे, वहीं दूसरे सेशन में बल्लेबाजों का मैदान में वर्चस्व रहेगा.
बता दें कि इस सीरीज का पहला मुकाबला चार अगस्त से आठ अगस्त के बीच नॉटिंघम (Nottingham) स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड (Trent Bridge Cricket Ground) में खेला गया था. यह मुकाबला बारिश की वजह से बिना किसी नतीजे के ड्रा हो गया. वहीं लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) में भारतीय टीम ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को 151 रन से शिकस्त दी, वहीं लीड्स टेस्ट (Leeds Test) में रूट आर्मी ने पलटवार करते हुए विराट सेना को पारी और 76 रनों से मात दी थी.