ICC T20 World Cup 2021: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की चुनी बेहद मजबूत टीम, यहां पढ़ें किन दिग्गजों को मिला मौका
पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Instagram/babarazam)

इस्लामाबाद, 1 सितंबर: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) का आगाज 17 अक्टूबर से हो रहा है. इस अहम टूर्नामेंट से पहले सभी टीमें अपनी एक मजबूत प्लेइंग इलेवन बनाने में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) के पूर्व महान बल्लेबाज एवं कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की एक बेहद मजबूत टीम का चुनाव किया है. इंजमाम की इस टीम में T20 वर्ल्ड कप उठाने का जज्बा भी दिखाई दे रहा है. इसके अलावा उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर (Mohammad Amir) से संन्‍यास से वापसी की भी अपील की है. उनका मानना है कि वह पीसीबी (PCB) से अपने मामले पर बातचीत करें और इसका हल निकालें. आमिर T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.

इंजमाम उल हक द्वारा चुनी गई टीम में युवा एवं अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल नजर आ रहा है. उन्होंने अनुभवी खिलाड़ियों में जहां मोहम्‍मद हफीज, शर्जील खान, शोएब मलिक, शान मसूद, बाबर आजम, हसन अली, आसिफ अली जैसे खिलाड़ियों को चुना है, वहीं युवाओं में शाहीन अफरीदी, शादाब खान और मोहम्‍मद वसीम जूनियर जैसे खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है.

यह भी पढ़ें- ENG vs IND 4th Test 2021: ओवल टेस्ट में Ajinkya Rahane का पत्ता कटना तय, यहां पढ़ें किन 11 धुरंधरों के साथ मैदान में उतरेंगे कैप्टन कोहली

इसके अलावा पूर्व कप्तान ने सबको चौकाते हुए पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एवं कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) और सलामी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) को अपनी टीम में शामिल नहीं किया है. वहीं उन्होंने अपनी टीम में बतौर विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर केवल 29 वर्षीय खिलाड़ी मोहम्‍मद रिजवान को चुना है.

T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए इंजमाम उल हक द्वारा चुनी गई पाकिस्तानी टीम इस प्रकार है:

बाबर आजम, शर्जील खान, शान मसूद, मोहम्‍मद रिजनवान, मोहम्‍मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, उस्‍मान कादिर, फहीम अशरफ, हसन अली, हैरिस राउफ, मोहम्‍मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी.