ENG vs IND 2nd Test 2021: 'हिटमैन' Rohit Sharma के लिए आज का दिन खास, लॉर्ड्स में 66 रन बनाते ही तोड़ेंगे दो बड़े रिकॉर्ड
रोहित शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

लंदन, 12 अगस्त: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लंदन (London) स्तिथ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लिश कप्तान जो रूट (Joe Root) ने टीस जीतकर मेहमान टीम भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. टीम इंडिया के लिए एक बार फिर पारी की शुरुआत रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) कर रहे हैं. टीम इंडिया के लिए इस टेस्ट मुकाबले में अगर रोहित शर्मा 66 रन बनाने में कामयाब हुए तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दो पूर्व भारतीय खिलाड़ियों मंसूर अली खान पटौदी और सैयद किरमानी को पीछे छोड़ देंगे.

बता दें मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) ने देश के लिए 46 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 83 पारियों में 34.9 की एवरेज से 2793 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम छह शतक और 16 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 203 रन है. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने देश के लिए 10 पारियों में एक सफलता प्राप्त की है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: सीएसके का स्टार खिलाड़ी पहुंचा चेन्नई, जल्द रवाना होगी टीम दुबई

बात करें सैयद किरमानी (Syed Kirmani) के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 88 टेस्ट मैच खेलते हुए 124 पारियों में 27.0 की एवरेज से 2759 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम दो शतक और 12 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 102 रन है. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए विकेटकीपिंग के दौरान रेड बॉल क्रिकेट में 160 कैच और 38 स्टंपिंग किए हैं.

वहीं बात करें रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जानें तक रेड बॉल क्रिकेट में 41 मैच खेलते हुए 69 पारियों में 46.22 की एवरेज से 2732 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम सात शतक और 12 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 212 रन है.