लंदन, 14 अगस्त: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लंदन (London) स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 119 रन पर तीन विकेट गवांकर मैदान में संघर्ष कर रही है. इंग्लैंड के लिए सुखद खबर यह है कि टीम के लिए कप्तान एवं अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) 75 गेंद में छह चौके की मदद से 48 रन बनाकर मैदान में टिके हुए हैं. वहीं 31 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) 17 गेंद में छह रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
इससे पहले रूट ने बीते कल अपनी पारी का 14वां रन लेते हुए एक खास मुकाम हासिल किया. दरअसल वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह खास उपलब्धि टीम के पूर्व खिलाड़ी ग्राहम गूच (Graham Gooch) के नाम दर्ज थी. गूच ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 118 मैच खेलते हुए 215 पारियों में 42.6 की एवरेज से 8900 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 20 शतक और 46 अर्धशतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें- ENG vs IND 2nd Test Day 3: लॉर्ड्स में अगर आज इस भारतीय तेज गेंदबाज का चला जादू तो टीम इंडिया की जीत तय
वहीं रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में खबर लिखे जानें तक 107 मैच की 196 पारियों में 49.36 की एवरेज से 8935 रन दर्ज हो गए हैं. रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक 21 शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 254 रन है.
बात करें इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक रन बनाए हैं तो इस लिस्ट में पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) का नाम सबसे उपर आता है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 291 पारियों में 45.4 की एवरेज से सर्वाधिक 12472 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 33 शतक और 57 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 294 रन है.