Ind vs Eng 5th Test Cancelled: कोरोना के चलते भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाला मैनचेस्टर टेस्ट रद्द, ECB ने टीम इंडिया को लेकर कही यह बात

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच कोविड-19 से जुड़ी चिंताओं के कारण शुक्रवार को रद्द कर दिया गया. जिसके बाद अंतिम टेस्ट खेले बिना भारत ने ट्रॉफी 2-1 से जीत ली है. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार खिलाड़ियों का परीक्षण नेगेटिव आया था लेकिन खिलाड़ी आगे परीक्षण पॉजिटिव आने की दशा में 10 दिन तक आइसोलेट रहने का जोखिम नहीं उठाना चाहते थे.

टीम इंडिया (Photo: BCCI Twitter)

मैनचेस्टर: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच कोविड-19 से जुड़ी चिंताओं के कारण शुक्रवार को रद्द कर दिया गया. जिसके बाद अंतिम टेस्ट खेले बिना भारत ट्रॉफी 2-1 से जीत सकता है, फ़िलहाल इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार खिलाड़ियों का परीक्षण नेगेटिव आया था लेकिन खिलाड़ी आगे परीक्षण पॉजिटिव आने की दशा में 10 दिन तक आइसोलेट रहने का जोखिम नहीं उठाना चाहते थे. भारतीय क्रिकेट में होगा बाद उलटफेर? कोहली से छीनी जाएगी सीमित ओवर की कप्तानी, इस खिलाड़ी के सर सजेगा ताज

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, ‘‘बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) चल रही बातचीत के बाद ईसीबी पुष्टि कर सकता है कि इंग्लैंड और भारत के बीच आज से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाला पांचवां टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है.’’ मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के बाद सहायक फिजियो योगेश परमार के कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के बाद खिलाड़ियों पर खतरा मंडरा रहा था.

ईसीबी ने बयान में कहा, ‘‘टीम में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत अपनी टीम उतारने में सक्षम नहीं है.’’

उल्लेखनीय है कि भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट की संभावनाओं को एक महत्वपूर्ण बढ़ावा तब मिला, जब भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई.

बीसीसीआई इस बात को लेकर भी चिंतित है कि 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण पर इस घटना का क्या प्रभाव पड़ेगा. 15 सितंबर को भारतीय टीम और इंग्लैंड के अधिकांश खिलाड़ी अपनी-अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने के लिए मैनचेस्टर से दुबई के लिए चार्टर उड़ानों में रवाना होंगे.

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई नहीं चाहता है कि आईपीएल किसी भी कारण से प्रभावित हो क्योंकि 15 अक्टूबर को आईपीएल समाप्त होने के दो दिन बाद ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान पुरुषों के टी20 विश्व कप की मेजबानी करने वाला है.

Share Now

\