मैनचेस्टर: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच कोविड-19 से जुड़ी चिंताओं के कारण शुक्रवार को रद्द कर दिया गया. जिसके बाद अंतिम टेस्ट खेले बिना भारत ट्रॉफी 2-1 से जीत सकता है, फ़िलहाल इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार खिलाड़ियों का परीक्षण नेगेटिव आया था लेकिन खिलाड़ी आगे परीक्षण पॉजिटिव आने की दशा में 10 दिन तक आइसोलेट रहने का जोखिम नहीं उठाना चाहते थे. भारतीय क्रिकेट में होगा बाद उलटफेर? कोहली से छीनी जाएगी सीमित ओवर की कप्तानी, इस खिलाड़ी के सर सजेगा ताज
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, ‘‘बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) चल रही बातचीत के बाद ईसीबी पुष्टि कर सकता है कि इंग्लैंड और भारत के बीच आज से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाला पांचवां टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है.’’ मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के बाद सहायक फिजियो योगेश परमार के कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के बाद खिलाड़ियों पर खतरा मंडरा रहा था.
ईसीबी ने बयान में कहा, ‘‘टीम में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत अपनी टीम उतारने में सक्षम नहीं है.’’
The ECB and BCCI have mutually decided to call off the fifth #ENGvIND Test, which was due to begin today.
Details 👇https://t.co/MIAkhQodzK
— ICC (@ICC) September 10, 2021
उल्लेखनीय है कि भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट की संभावनाओं को एक महत्वपूर्ण बढ़ावा तब मिला, जब भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई.
बीसीसीआई इस बात को लेकर भी चिंतित है कि 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण पर इस घटना का क्या प्रभाव पड़ेगा. 15 सितंबर को भारतीय टीम और इंग्लैंड के अधिकांश खिलाड़ी अपनी-अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने के लिए मैनचेस्टर से दुबई के लिए चार्टर उड़ानों में रवाना होंगे.
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई नहीं चाहता है कि आईपीएल किसी भी कारण से प्रभावित हो क्योंकि 15 अक्टूबर को आईपीएल समाप्त होने के दो दिन बाद ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान पुरुषों के टी20 विश्व कप की मेजबानी करने वाला है.