ENG vs AUS, ICC CWC 2019 2nd Semi Final: कुमार धर्मसेना के गलत फैसले का शिकार हुए जेसन रॉय, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

जेसन रॉय अपने शतक के काफी करीब थे जब उन्हें पैट कमिंस की गेंद पर कुमार धर्मसेना के गलत फैसले का शिकार होना पड़ा.अंपायर के गलत फैसले के बाद रॉय काफी निराश नजर आए. उन्होंने मैदान पर अंपायरों के साथ बहस भी की. इसके अलावा फैन्स भी इस निर्णय से काफी दुखी है और सोशल मीडिया पर कुमार धर्मसेना को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.

जेसन रॉय (Photo Credits: Getty Images)

बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए विश्व कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 224 रनों का लक्ष्य दिया था. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. जेसन रॉय अपने शतक के काफी करीब थे जब उन्हें पैट कमिंस की गेंद पर कुमार धर्मसेना के गलत फैसले का शिकार होना पड़ा.

अंपायर के गलत फैसले के बाद रॉय काफी निराश नजर आए. उन्होंने मैदान पर अंपायरों के साथ बहस भी की. इसके अलावा फैन्स भी इस निर्णय से काफी दुखी है और सोशल मीडिया पर कुमार धर्मसेना को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. एक नजर डालिए कुछ ट्वीट्स पर:-

यह भी पढ़ें:- ENG vs AUS, CWC 2019 2nd Semi Final: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को मात देते हुए फाइनल में किया प्रवेश

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 119 गेदों पर 6 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 85 रनों की पारी खेली. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 46 रनों का योगदान दिया. साथ ही मिचेल स्टार्क ने भी 29 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने 3-3 विकेट झटके. साथ ही जोफ्रा आर्चर ने 2 और मार्क वुड ने 1 विकेट लिया.

Share Now

संबंधित खबरें

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल ऑक्शन में ये 5 स्टार खिलाड़ी नीलामी से रहेंगे बाहर, प्लेयर्स के नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

Australia Beat England, 5th ODI Match Video Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड दी करारी, DLS नियम से 49 रनों से हराकर 3-2 से सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें ENG बनाम AUS के मैच का हाइलाइट्स

Australia Beat England, 5th ODI Match Scorecard: निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड धोया, DLS नियम से 49 रनों से हराकर 3-2 से सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें ENG बनाम AUS के मैच का स्कोरकार्ड

England vs Australia 5th ODI Match Scorecard: ब्रिस्टल में बेन डकेट और हैरी ब्रूक ने खेली धमाकेदार पारी, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 310 रनों का विशाल लक्ष्य, ट्रैविस हेड ने चटकाए 4 विकेट; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\