ENG vs AUS 2nd ODI Pitch And Weather Report: लीड्स में भी ट्रेविस हेड मचाएंगे तबाही या इंग्लैंड के गेंदबाज निकालेंगे कोई रास्ता, यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

इस मैच में इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 315 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. जवाब में ट्रेविस हेड के शतक (154 रन) से ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवर में 3 विकेट पर 317 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. इस दौरे पर देखा जाए तो ट्रेविस हेड गदर मचाए हुए हैं और अब तक इंग्लैंड के गेंदबाजों को उनकी तोड़ नहीं मिली है.

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच कल यानी 21 सितंबर को पांच मैचों की वनडे सीरीज 2024 (ODI Series 2024) का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले (Headingley) में दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली हैं. दूसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम वापसी करना चाहेगी. England vs Australia 2nd ODI: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, दोनों टीमों के आकंड़ों पर एक नजर

इस मैच में इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 315 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. जवाब में ट्रेविस हेड के शतक (154 रन) से ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवर में 3 विकेट पर 317 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. इस दौरे पर देखा जाए तो ट्रेविस हेड गदर मचाए हुए हैं और अब तक इंग्लैंड के गेंदबाजों को उनकी तोड़ नहीं मिली है. इंग्लैंड ने इस सीरीज के लिए हैरी ब्रूक को कप्तान नियुक्त किया है क्योंकि नियमित कप्तान जोस बटलर अभी तक चोट से नहीं उबर पाए हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई मिचेल मार्श करते हुए नजर आएंगे. दोनों टीमों ने कई युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया है.

कब और कहां खेले होंगे मुकाबले

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला 19 सितंबर को ट्रेंट ब्रिज में खेला गया. सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 सितंबर को हेडिंग्ले में खेला जाएगा. जबकि तीसरा और आखिरी वनडे मैच 24 सितंबर को रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा. चौथा वनडे मुकाबला 27 सितंबर को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होना है. सीरीज का पांचवां और आखिरी वनडे मुकाबला 29 सितंबर को ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा. पहला, तीसरा और चौथा मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से खेला जाएगा. जबकि दूसरा और पांचवां मुकाबला दोपहर 3:30 बजे शुरू होंगे.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला 1971 में खेला गया था. अब तक दोनों टीमों के बीच 157 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को 89 में जीत मिली है, जबकि इंग्लैंड ने 63 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं, 2 मैच टाई रहा है और 3 मुकाबलों में नतीजा नहीं निकल पाया है. इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 73 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम को 33 मुकाबलों में जीत मिली है और 36 मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं. जबकि 2 मैच टाई और 2 में कोई नतीजा नहीं निकला है.

पहले वनडे मुकाबले में ट्रेविस हेड की आंधी के सामने इंग्लैंड के गेंदबाज टिक नहीं पाए और 317 रन को भी डिफेंड करना मुश्किल हो गया. इस दौरे पर देखा जाए तो ट्रेविस हेड गदर मचाए हुए हैं और अब तक इंग्लैंड के गेंदबाजों को उनकी तोड़ नहीं मिली है. लीड्स वनडे में क्या ट्रेविस हेड एक बार फिर तबाही मचाएंगे या इस बार इंग्लैंड के गेंदबाज उनकी शिकंजा कसने में कामयाब होंगे.

पिच रिपोर्ट

हेडिंग्ले की पिच भी बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है. इस मैदान पर श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ 324 रन का लक्ष्य हासिल कर सबसे बड़े चेज का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इसी मैदान पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 165 रन बनाकर डिफेंड किया था. हालांकि इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम जब उतरेगी तो उनके हौसले बुलंद होंगे, क्योंकि इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 93 रन पर ही समेत दिया था.

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के शानदार रिकॉर्ड

बता दें कि लीड्स में अब तक 47 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 18 मुकाबले जीते हैं, जबकि 26 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने जीत का स्वाद चखा है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 227 रन है तो दूसरी पारी में औसतन 211 रन बनते हैं.

मौसम का हाल

लीड्स में स्थानीय समायानुसार मैच सुबह 11 बजे शुरू होगा. इस दौरान तापमान 18 से 19 डिग्री के बीच रहेगा. मौसम गर्म होने के बावजूद बारिश की संभावना नहीं है हालांकि बादल मैच के दौरान छाए रहेंगे. लीड्स में पहले वनडे में बारिश विलेन नहीं बनेगी. बता दें कि इंग्लैंड के मौसम के बारे में हालांकि भविष्यवाणी कर पाना मुश्किल होता है यहां मौसम कभी भी करवट बदल लेता है.

दोनों टीमों का स्क्वाड

इंग्लैंड की टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, रीस टॉपले, जॉन टर्नर.

ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा.

Share Now

\