धोनी के बाद अब भारत के इस महान खिलाड़ी पर बनेगी बायोपिक ?

अक्सर बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनती हैं जो क्रिकेटर्स की जिंदगी पर आधारित होती है. अब खबरें आ रही हैं कि एकता कपूर का बालाजी टेलीफिल्म्स भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक बनाने का सोच रहा है

एम.एस धोनी (Photo Credits : Getty)

अक्सर बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनती हैं जो क्रिकेटर्स की जिंदगी पर आधारित होती है. अभी तक सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन और एम.एस धोनी जैसे क्रिकेटर्स की बायोपिक बन चुकी है पर एक और ऐसा खिलाड़ी है जिसकी बायोपिक का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. जी हां, हम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बात कर रहे हैं. अब खबरें आ रही हैं कि एकता कपूर का बालाजी टेलीफिल्म्स उनकी बायोपिक बनाने का सोच रहा है. इस बायोपिक को उनके ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म ऑल्ट बालाजी पर दिखाया जा सकता है.

सौरव गांगुली का करियर कई उतार-चढ़ाव से भरा था. कई दफा टीम से बाहर होने के बाद भी सौरव ने शानदार कमबैक किए थे. अपने करियर के अंतिम पड़ाव में भी वह जबरदस्त फॉर्म में थे. जब उन्होंने अपने सन्यास का एलान किया था, तब इस फैसले ने सभी को हैरानी में डाल दिया था. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल और सौरव गांगुली के बीच हुए विवाद ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी. अगर गांगुली की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म बनती है तो दर्शकों को उनके करियर की अनसुनी बातें जानने का मौका मिलेगा.

सौरव गांगुली (Photo Credits : Getty)

कहा जा रहा है कि सौरव चाहते हैं कि उनकी बायोपिक का निर्देशन कोलकाता का कोई डायरेक्टर करें पर एकता कपूर मुंबई के किसी डायरेक्टर को इस फिल्म की जिम्मेदारी सौपना चाहती हैं. यह भी सुनने में आ रहा है कि इस बायोपिक की कहानी सौरव गांगुली की जिंदगी पर लिखी गई किताब 'अ सेंचुरी इज नॉट इनफ' पर आधारित होगी. हाल ही में सौरव गांगुली ने इस खबर की पुष्टि की थी कि बालाजी से उनकी बातचीत चल रही है पर अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं है. उन्होंने कहा था कि ," इस बारे में मेरी बालाजी से कई दफा बातचीत हुई है पर अभी तक कुछ फाइनल नहीं है. मैं और जानकारी तब दें पाऊंगा जब यह चर्चा आगे बढ़ेगी."

इस खबर को सुनते ही सौरव गांगुली के सारे फैन्स उस लम्हे का इंतजार करेंगे जब वे बड़े पर्दे पर अपने पसंदीदा खिलाड़ी के किरदार को लॉर्ड्स की बालकनी से अपनी शर्ट लहराते हुए देख पाएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

IPL 2025 Schedule: BCCI ने किए आईपीएल के अगले तीन सीजन की तारीखों का ऐलान, यहां जानें विदेशी खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट, कुल मैचों की संख्या समेत कब होगा आगामी सीजन का आगाज

West Indies vs Bangladesh 1st Test, Antigua Stats: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट, यहां जानें सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

WI vs BAN 1st Test, Antigua Weather & Pitch Report: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मुकाबले का खेल बिगाड़ेगी बारिश? यहां जानें एंटीगुआ का मौसम और सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम स्टेडियम की पिच का हाल

Australia vs India 1st Test 2024 Day 1 Scorecard: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 67 रन, भारत 83 रन से आगे; जसप्रीत बुमराह ने झटके 4 विकेट, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\