Eid-ul-Fitr 2020: इरफान पठान ने वीडियो शेयर कर बताया लॉकडाउन के दौरान घर पर ईद की नमाज कैसे अदा करें, देखें वीडियो
इरफान पठान (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने शनिवार यानि आज इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो अपलोड की है. इस वीडियो में उन्होंने देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान घर पर ईद (Eid al-Fitr) की नमाज कैसे अदा करें उसके बारे में बताया है. वीडियो के अंत में उन्होंने सबको ईद की शुभकामनाएं दी हैं.

बता दें कि ईद-अल-फितर (Eid-al-Fitr) को ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) और मीठी ईद (Meethi Eid) के नाम से भी जाना जाता है. इस साल चांद के दीदार के बाद 23 या 24 मई को ईद मनाए (Eid Celebration) जाने की संभावना है. इस्लामिक कैलेंडर के नौवें महीने रमजान (Ramazan) को इस्लाम धर्म में बहुत पाक माना जाता है.

 

View this post on Instagram

 

#prayer #stayhome #lockdown #coronavirus

A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official) on

यह भी पढ़ें- इरफान पठान और यूसुफ पठान ने एक बार फिर दिखाई दरियादिली, वडोदरा पुलिस को दी विटामिन सी की गोलियां

इस दौरान पूरे महीने दुनिया भर के मुसलमान रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. 29 या 30 रमजान के बाद शव्वाल (Shawwal) का चांद दिखाई देने पर अगली सुबह मस्जिदों में नमाज अदा की जाती है और सबसे ईद मुबारक (Eid Mubarak) कहा जाता है. हालांकि इस साल कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों का पालन करते हुए लोग एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद नहीं दे सकेंगे.

बात करें इरफान पठान के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 29 टेस्ट मैच खेलते हुए 54 इनिंग्स में 100 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने वनडे प्रारूप में 120 मैच खेलते हुए 118 इनिंग्स में 173 और T20 क्रिकेट में 24 मैच खेलते हुए 23 इनिंग्स में 28 विकेट लिए हैं. गेंदबाजी के बल्लेबाजी में उन्होंने टीम के लिए कुल 4161 रन बनाए हैं.