Dwayne Bravo Hits a Monstrous Six Video: मेजर लीग क्रिकेट के पांचवें मैच में वाशिंगटन फ्रीडम ने टेक्सास सुपर किंग्स को छह रनों से हरा दिया. यह मैच डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला गया था. जिसमें टेक्सास सुपर किंग्स को करीबी हार का सामना करना पड़ा. दरअसल इस मुकाबले में वाशिंगटन फ्रीडम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू शॉर्ट ने 80(50) रनों की ताबतोड़ पारी खेली. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वाशिंगटन फ्रीडम ने 163 बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी टेक्सास सुपर किंग्स की शुरुवात ख़राब रही. स्टार बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे 0 रन पर आउट हो गए. यह भी पढ़ें: IND vs WI: हमें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए फॉर्म में चल रहे रहाणे जैसे खिलाड़ी की जरूरत, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का बयान
कप्तान डुप्लेसिस और डेविड मिलर भी कुछ खास नहीं पाए, 14 रन बनाकर आउट हो गए. फिर नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए ड्वेन ब्रावो 76 रनों की शानदार पारी खेली. हाला की अंत में टीम मैच नहीं जीता पाई. टेक्सास सुपर किंग्स इस मुक़ाबले को 6 से हार गयी. इस दौरान भले ही टेक्सास सुपर किंग्स मैच हार गई, लेकिन ड्वेन ब्रावो ने अपने शानदार छक्के से सारी सुर्खियां बटोर लीं, जी हाँ ब्रावो ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से मैदान पर बैठे प्रशंसकों का खूब मनोरंजन किया. ब्रावो ने 106 मीटर लम्बा छक्का लगाया.
देखें वीडियो:
TO THE MOON🌕!
Dwayne Bravo with the BIGGEST SIX of the tournament!
1⃣1⃣5⃣/6⃣(17.2) pic.twitter.com/xDyWKy25nL
— Major League Cricket (@MLCricket) July 17, 2023
जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है की ब्रावो अपनी पारी के दौरान एक जोरदार छक्का लगाए है जो पारी के 18वें ओवर में आया है गेंद एनरिक नॉर्टजे के हाथ में थी और 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रावो ने नॉर्टजे की गेंद पर 106 मीटर लम्बा छक्का लगाया.