Duleep Trophy 2024, India-C Beat India-D Cricket Team Match Scorecard: इंडिया सी ने इंडिया डी को 4 विकेट से हराया; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया डी की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 40 के स्कोर पर टीम के दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया डी ने 49 ओवरों में आठ विकेट खोकर 206 रन बना लिए थे. तीसरे दिन पूरी टीम 58.1 ओवरों में महज 236 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया डी की तरफ से देवदत्त पडिक्कल ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए.

इंडिया सी (Photo Credits: BCCI Domestic/Twitter)

India-C Beat India-D Cricket Team Match Scorecard Duleep Trophy 2024, Day 3 Scorecard: दलीप ट्रॉफी 2024 का दूसरा मुकाबला इंडिया सी बनाम इंडिया डी के बीच अनंतपुर के रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में इंडिया सी ने इंडिया डी को चार विकेट से हरा दिया हैं. इस मुकाबले का रिजल्ट महज तीन ही दिन में आ गया. India C vs India D Duleep Trophy 2024 Day 3 Scorecard: लंच ब्रेक तक भारत सी ने बनाएं 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन, भारत डी के खिलाफ जीत के लिए चाहिए 124 रन

इससे पहले इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया डी की पूरी टीम पहली पारी में 48.3 ओवरों में 164 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया डी की तरफ से स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 86 रनों की पारी खेली. इंडिया सी की ओर से विजयकुमार वैश्य ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

इसके बाद इंडिया सी की पहली पारी 62.2 ओवरों में 168 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया सी की तरफ से बाबा इंद्रजीत ने सबसे ज्यादा 72 रनों की शानदार पारी खेली. बाबा इंद्रजीत के अलावा अभिषेक पोरेल ने 34 रन बनाए. इंडिया डी की ओर से युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. हर्षित राणा के अलावा अक्षर पटेल और सारांश जैन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया डी की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 40 के स्कोर पर टीम के दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया डी ने 49 ओवरों में आठ विकेट खोकर 206 रन बना लिए थे. तीसरे दिन पूरी टीम 58.1 ओवरों में महज 236 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया डी की तरफ से देवदत्त पडिक्कल ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. देवदत्त पडिक्कल के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 54 रन बनाए. वहीं, इंडिया सी की ओर से मानव सुथार घातक गेंदबाजी करते विकेट चटकाए.

यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड:

इंडिया सी को जीत के लिए 232 रनों की दरकार थीं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया सी 61 ओवरों में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इंडिया सी की तरफ से आर्यन जुयाल ने सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली. आर्यन जुयाल के अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 46 रन बनाए. इंडिया डी की ओर से सारांश जैन ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए.

Share Now

\