India C Cricket Team vs India D Cricket Team Duleep Trophy 2024 Day 2 Scorecard: दलीप ट्रॉफी 2024 का दूसरा मुकाबला इंडिया सी क्रिकेट टीम बनाम इंडिया डी क्रिकेट टीम अनंतपुर के रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में खेला जा रहा है. तीसरे दिन के लंच ब्रेक तक भारत सी ने 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए है. इनको जीत के लिए 124 रन और चाहिए. आर्यन जुयाल (24), रजत पाटीदार(12) बनाकर खेल रहे है. वही भारत डी के लिए सारांश जैन ने दोनों विकेट चटकाएं है. तीसरे दिन इंडिया डी ने 58.1 ओवरों में 236 रन बना ऑल आउट हो गई हैं. इंडिया डी की तरफ से देवदत्त पडिक्कल ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए हैं. देवदत्त पडिक्कल के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 54 रन बनाए. इंडिया डी ने 232 रनों की बढ़त हासिल की थी. इंडिया सी की ओर से मानव सुथार ने 7, विजयकुमार वैशाक 2, अंशुल कम्बोज 1 विकेट झटके है. यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में भारत सी और भारत डी के बीच होगा तीसरे दिन कड़क मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबला
इससे पहले इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया डी की पूरी टीम पहली पारी में 48.3 ओवरों में 164 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया डी की तरफ से स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 86 रनों की पारी खेली. इंडिया सी की ओर से विजयकुमार वैश्य ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.
तीसरे दिन के लंच ब्रेक तक भारत सी बनाम भारत डी का स्कोरकार्ड
India C move to 109/2 at Lunch on Day 3!
Saransh Jain picked 2 wickets after India C openers Ruturaj Gaikwad & Sai Sudharsan had stitched a breezy 64-run stand.
India C need 124 more runs to win.#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/PcAyYzJ9W7 pic.twitter.com/TirdiUJthA
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 7, 2024
इसके बाद इंडिया सी की पहली पारी 62.2 ओवरों में 168 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया सी की तरफ से बाबा इंद्रजीत ने सबसे ज्यादा 72 रनों की शानदार पारी खेली. बाबा इंद्रजीत के अलावा अभिषेक पोरेल ने 34 रन बनाए. इंडिया डी की ओर से युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. हर्षित राणा के अलावा अक्षर पटेल और सारांश जैन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.