Dinesh Karthik Career: RCB ने दिनेश कार्तिक के लिए एक खूबसूरत ट्रिब्यूट वीडियो किया साझा, यहां देखें कैसा रहा IPL करियर
Dinesh Karthik (Photo Credit: IPL/BCCI)

Dinesh Karthik Career: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक 22 मई 2024 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना आखिरी आईपीएल मैच खेले. इस मैच में आरसीबी को राजस्थान के हाथों 4 विकेट से हार मिली और एक बार फिर बेंगलुरु का चैंपियन बनने का सपना टूट गया. इसी दौरान कार्तिक ने भी अपने 17 साल के आईपीएल करियर को अलविदा कहा दिया. कार्तिक आईपीएल में उन चुनिंदा खिलाडियों में से है. जो एक भी आईपीएल का सीजन मिस नहीं किए. कार्तिक आईपीएल में कुल 6 टीमों के लिए खेले चुके हैं. आरसीबी बनाम आरआर मैच के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ हॉनर दिया. वहीं विराट कोहली ने कार्तिक को गले लगाया और तालियां बजाकर उनके अद्भुत करियर की सराहना की. हालांकि कार्तिक ने अधिकारिक तौर पर अपने संन्यास का ऐलान अभी तक नहीं किया है. यह भी पढ़ें: Dinesh Karthik Retirement: दिनेश कार्तिक ने आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, यहां देखें उनके रिकॉर्ड

इस बीच आरसीबी ने दिनेश कार्तिक के लिए एक खूबसूरत ट्रिब्यूट वीडियो साझा किया है. जिसे कैप्शन दिया,"डीके, हम आपसे प्यार करते हैं! आपको अक्सर ऐसा क्रिकेटर नहीं मिलता जिसे उसके आस-पास के सभी लोग प्यार करते हों. डीके उनमें से एक है, क्योंकि वह चतुर, विनम्र, ईमानदार और सौम्य था! मनाना उनके सबसे अच्छे दोस्तों और परिवार की कहानियों के साथ उनका करियर!". नीचे आप वीडियो देख सकतें हैं.

देखें वीडियो:

दिनेश कार्तिक का आईपीएल करियर

दिनेश कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर की शुरुवात 2008 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ की थी. जब दिल्ली ने नीलामी में उन्हें ख़रीदा था. कार्तिक आईपीएल में कुल 6 टीमों के लिए खेले चुके हैं. इस दौरान कार्तिक ने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी की. वहीं 2013 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे जब वह चैंपियन बनी थी.

कार्तिक ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए (2008, 2010, 2014) में खेल. इसके अलावा 2011 में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे. वहीं 2012 और 2013 में मुंबई इंडियंस के टीम का हिस्सा थे. कार्तिक गुजरात लायंस के लिए 2016 और 2017 में खेले. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स का 2018 से लेकर 2021 तक हिस्सा थे. इस दौरान कार्तिक ने केकेआर की कप्तानी भी की. इसके अलावा कार्तिक आरसीबी के लिए 2015 और 2022 से लेकर 2024 तक खेले.

दिनेश कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर में कुल 257 खेले. जो रोहित शर्मा के साथ सयुंक्त रूप से दुसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में टॉप पर एमएस धोनी हैं. जो 264 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान कार्तिक ने 26.31 की औसत से 4842 रन बनाए. जिसमें कार्तिक का बेस्ट स्कोर 97 रन नाबाद था. इसके अलावा दिनेश कार्तिक बतौर विकेटकीपर आईपीएल में कुल `174 शिकार किए. कार्तिक से आगे बस एमएस धोनी हैं. जो 190 शिकार किए हैं. इसके अलावा कार्तिक आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाले खिलाड़ी हैं. उनसे आगे सिर्फ एमएस धोनी हैं. जो 42 स्टंपिंग किए हैं.