Dhoni Stats Again RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है एमएस धोनी का प्रदर्शन, 'कैप्टन कूल' के आकंड़ो पर एक नजर
गत विजेता चेन्नई की टीम इस सीजन में अपने खिताब का बचाव करने के लिए मैदान में उतरेगी. ऐसे में एमएस धोनी के कंधो पर टीम की बड़ी जिम्मेदारी होगी. आईपीएल के आगामी सीजन में भी एमएस धोनी अपनी बल्लेबाजी से छाप छोड़ना चाहेंगे.
MS Dhoni Record: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है. आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन का आगाज कल यानी 22 मार्च से होने वाला हैं. पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम के बीच खेला जाएगा. सीएसके (CSK) ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में पांच बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की ही चर्चा है.
गत विजेता चेन्नई की टीम इस सीजन में अपने खिताब का बचाव करने के लिए मैदान में उतरेगी. ऐसे में एमएस धोनी के कंधो पर टीम की बड़ी जिम्मेदारी होगी. आईपीएल के आगामी सीजन में भी एमएस धोनी अपनी बल्लेबाजी से छाप छोड़ना चाहेंगे. Virat Kohli Stats Again CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कुछ रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें 'रन मशीन' के दिलचस्प आंकड़े
आरसीबी के खिलाफ ऐसा हैं एमएस धोनी का औसत
आरसीबी के खिलाफ एमएस धोनी बल्लेबाजी करना बेहद पसंद है. एमएस धोनी ने आरसीबी के खिलाफ अब तक 34 मैचों में लगभग 40 की औसत और 140.77 की स्ट्राइक रेट के साथ 839 रन बना लिए हैं. इस बीच एमएस धोनी ने आरसीबी के खिलाफ 4 अर्धशतक भी लगाए हैं. एमएस धोनी डेविड वार्नर (861) के बाद आरसीबी के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
आरसीबी के स्टार गेंदबाजों के खिलाफ एमएस धोनी के आंकड़े
बता दें कि आईपीएल में एमएस धोनी ने मोहम्मद सिराज के खिलाफ 28 गेंदों का सामना किया है. इस दौरान एमएस धोनी के बल्ले से 51 रन निकले हैं. इस बीच मोहम्मद सिराज ने एमएस धोनी का विकेट नहीं ले पाए हैं. डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने वाले हर्षल पटेल के खिलाफ एमएस धोनी ने 32 गेंदों में 25 रन बनाए हैं. इस दौरान हर्षल पटेल ने 2 बार एमएस धोनी को पवेलियन भेजा है. लेग स्पिनर कर्ण शर्मा के खिलाफ एमएस धोनी ने 29 गेंदों में 37 रन बनाए हैं. इस बीच एमएस धोनी एक बार भी आउट नहीं हुए हैं.
एमएस धोनी बना सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
आईपीएल में एमएस धोनी ने सीएसके के लिए अबतक 244 मैचों में 38.72 की औसत और 137.8 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,957 रन (चैंपियंस लीग सहित) बनाए हैं. सीएसके के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना के बाद 5,000 रन बनाने वाले एमएस धोनी दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. क्रिस गेल, रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स के बाद एमएस धोनी आईपीएल में 250 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन सकते हैं. एमएस धोनी ने अपने टी20 करियर में 7,271 रन बनाए हैं. आगामी सीजन में एमएस धोनी के पास 7,500 रन भी पूरे करने का सुनहरा मौका होगा.