नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) के बीच तुलना की है. जी हां सरफराज अहमद से जब पूछा गया कि धोनी और एडम गिलक्रिस्ट में कौन बेहतरीन खिलाड़ी है तो उन्होंने इसके जवाब में पूर्व भारतीय कप्तान का नाम लिया.
इसके अलावा उन्होंने भारत-पाक क्रिकेट के बारे में भी बात किया. सरफराज अहमद ने कहा कि भारत और पाकिस्तान में लोग क्रिकेट को काफी पसंद करते हैं और इससे उनकी भावनाएं जुड़ी होती हैं. मैंने खुद देखा है कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छी दोस्ती रहती है.
यह भी पढ़ें- Year Ender 2019: सरफराज अहमद के जमाही से लेकर कोहली की मिमिक्री तक, देखें इस साल के सबसे चर्चित वायरल वीडियो
बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने विकेट के पीछे 905 शिकार किए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 96 टेस्ट मैच खेलते हुए 137 इनिंग्स में 5570 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 287 वनडे मैच खेलते हुए 279 इनिंग्स में 9619 और 13 T20 मैच खेलते हुए 13 इनिंग्स में 272 रन बनाए हैं.
वहीं बात करें महेंद्र सिंह धोनी के बारे में तो उन्होंने विकेट के पीछे 829 शिकार किए हैं. धोनी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 90 मैच की 144 पारियों में 4876 रन दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने टीम के लिए 350 वनडे मैच खेलते हुए 297 इनिंग्स में 10773 और 98 T20 मैच खेलते हुए 85 इनिंग्स में 1617 रन बनाए हैं.