Deodhar Trophy: अक्षर पटेल, विराट सिंह और मयंक मारकंडे की तिकड़ी ने इंडिया सी को दिलाई शानदार जीत
आखिरी ओवरों में अक्षर पटेल (नाबाद 98), विराट सिंह (नाबाद 76) की बेहतरीन पारियों के बाद लेग स्पिनर मयंक मारकंडे की गेंदबाजी के दम पर इंडिया-सी ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडिमय में खेले गए देवधर ट्रॉफी के मैच में इंडिया-बी को 136 रनों से हरा दिया.
आखिरी ओवरों में अक्षर पटेल (नाबाद 98), विराट सिंह (नाबाद 76) की बेहतरीन पारियों के बाद लेग स्पिनर मयंक मारकंडे की गेंदबाजी के दम पर इंडिया-सी ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडिमय में खेले गए देवधर ट्रॉफी के मैच में इंडिया-बी को 136 रनों से हरा दिया. इंडिया-सी के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और किसी तरह 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाए. इंडिया-बी की टीम 43.4 ओवरों में 144 रनों पर ढेर हो गई.
इंडिया-सी ने अपने पांच विकेट 126 रनों पर ही खो दिए, लेकिन इसके बाद अक्षर और विराट ने छठे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया. अक्षर ने 61 गेंदों की पारी में 13 चौके और तीन छक्के लगाए. विराट ने 96 गेंदों की पारी में तीन-तीन चौके और छक्के लगाए. यह भी पढ़ें- Deodhar Trophy: जयदेव उनादकट को विकेट पर लापरवाही दिखानी पड़ी महंगी, पार्थिव पटेल ने चालाकी से किया रन आउट
इन दोनों के बाद इंडिया-सी के लिए मयंक ने अपना काम किया. इस लेग स्पिनर ने चार विकेट लिए. इंडिया-बी का शीर्ष क्रम तो अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. युवा यशस्वी जायसवाल (28) और ऋतुराज गायकवाड़ (20) ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी. इन दोनों के बाद बाबा अपराजित ने 53 रनों की पारी खेली. इन तीनों के आउट होने के बाद मयंक तथा जलज सक्सेना ने इंडिया-बी के मध्य और निचले क्रम को टिकने नहीं दिया और टीम सस्ते में पवेलियन लौट गई.
मंयक ने चार विकेट लिए. जलज और ईशान पोरेल ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. यह मैच हालांकि डेड रबर था. डेड रबर का मतलब है कि इस मैच से सीरीज की जीत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. सोमवार को यहीं दोनों टीमें इसी मैदान पर फाइनल खेलेंगी.