मुंबई: पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल (Umar Akmal) पर घर के बाहर जानलेवा हमला हुआ है. उन्होंने पुलिस में इसको लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसके चलते दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है. हिरासत में लिए गए दो में से एक व्यक्ति ब्रिटेन (UK) का है. उमर अकमल पहले भी विवादों में रह चुके हैं. उन पर भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले के छुपाने के आरोप लगे थे. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन पर 18 महीने का बैन लगाया था. India vs Pakistan Cricket: इस पाकिस्तानी क्रिकेटर का दावा, सिर्फ Sourav Ganguly ही करा सकते हैं भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज
उमर अकमल ने दावा किया है कि उनके घर के बाहर उन पर हमला किया गया है और उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई है. उमर अकमल पर हमला करने वाले दोनों व्यक्ति क्रिकेटर के फैन हैं. वे उनके साथ सेल्फी ले रहे थे. लेकिन इस दौरान झड़प हो गई, जिसके बाद इन दोनों लोगों ने क्रिकेटर पर हमला कर दिया. उमर अकमल ने पुलिस को मामले से जुड़ा वीडियो सबूत भी दिया है.
2 person attacked me out side my home, they were trying to kill me, Umar Akmal has complained Lahore police. pic.twitter.com/2i5Z6DLOYS
— Shoaib Jatt (@Shoaib_Jatt) July 10, 2021
गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों ने बताया है कि वो सिर्फ उमर अकमल के फैन हैं. उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था. आरोपियों ने बताया कि अकमल और उनके घरेलू स्टाफ ने उन दोनों पर हमला किया था.
बता दें कि उमर अकमल का विवादों से गहरा नाता है. किसी न किसी वजह से अकमल सुर्खियों में हमेशा बने रहते हैं. अकमल पर भ्रष्टाचार के मामले को छुपाने का आरोप लगा था. पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 5 से पहले संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के लिए पीसीबी द्वारा दोषी पाए जाने के बाद उमर अकमल को निलंबित कर दिया गया था. इसके अलावा हाल ही में अकमल ने क्रिकेट फैंस से माफी मांगी थी.