DC-W vs UPW-W, 15th Match: आज दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

इस सीजन में दोनों ही टीमों की ये दूसरी भिड़ंत होगी, इससे पहले पिछले मुकाबले में यूपी यूपी वॉरियर्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में महज 119 रन ही बना सकी थी. वहीं दिल्ली की टीम ने इस लक्ष्य को 14.3 ओवरों में ही 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया था.

UP Warriorz vs Delhi Capitals Women (Photo: @wplt20/@DelhiCapitals)

DC-W vs UPW-W, 15th Match: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के दूसरे सीजन में अब तक एक से एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. वहीं आज इस सीजन के 15वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम का सामना यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) से होगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. DC-W vs UPW-W, 15th Match Head To Head Record: दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, हेड टू हेड आकंड़ो पर एक नजर

इस सीजन में दोनों ही टीमों के प्रदर्शन में अभी तक काफी अंतर नजर आया है. मेग लेनिंग की कप्तानी में जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक खेले 5 में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है तो वहीं दूसरी तरफ एलिसा हीली की कप्तानी में खेल रही यूपी वॉरियर्स 6 में से महज 2 मुकाबले ही जीती हैं.

यूपी वॉरियर्स की टीम के लिए ये मुकाबला काफी प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए काफी अहम माना जा रहा है. अगर यूपी वॉरियर्स ये मुकाबला हार जाती हैं तो नॉकआउट स्टेज की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी.

पिछले मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को मिली थी हार

इस सीजन में दोनों ही टीमों की ये दूसरी भिड़ंत होगी, इससे पहले पिछले मुकाबले में यूपी यूपी वॉरियर्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में महज 119 रन ही बना सकी थी. वहीं दिल्ली की टीम ने इस लक्ष्य को 14.3 ओवरों में ही 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. दिल्ली की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ पहले पायदान पर है. वहीं, यूपी वॉरियर्स की टीम 4 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 29 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी दर्ज की है. दिल्ली कैपिटल्स अंकतालिका में प्रथम स्थान पर पहुंच गई है. मेग लैनिंग,जेस जोनासेन,जेमिमा रोड्रिग्स ने टीम के तरफ से पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं, यूपी वारियर्स की टीम को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 42 रन से हार का सामना करना पड़ा है. यूपी वारियर्स की टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर है. चमारी अथापथु,दीप्ति शर्मा ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है.

इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

मेग लैनिंग: मेग लैनिंग दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान और सलामी बल्लेबाज है. पिछले मुकाबले में मेग लैनिंग ने अर्धशतक लगाया था. अभी तक इस सीजन में मेग लैनिंग 201 रन बना चुकी है. इस मैच में भी अच्छा योगदान कर सकती हैं.

एलिस कैप्सी: दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अभी तक इस टूर्नामेंट में एलिस कैप्सी ने 167 रन बनाए और 2 विकेट लिए हैं. आज के मुकाबले में भी एलिस कैप्सी कोहराम मचा सकती हैं.

एलिसा हीली: यूपी वारियर्स टीम की कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 142 रन बनाई है. एलिसा हीली के बल्ले से एक बड़ी पारी का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं. आज के मुकाबले में एलिसा हीली पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.

सोफी एक्लेस्टोन: यूपी वारियर्स की अनुभवी तेज गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन अभी तक इस टूर्नामेंट में 7 विकेट ले चुकी हैं. आज के मुकाबले में भी सोफी एक्लेस्टोन कहर बरपा सकती हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नू मणि, शिखा पांडे, राधा यादव.

यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (कप्तान) (विकेटकीपर), किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर.

Share Now

\