महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का 15वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम का अभी तक ये सीजन काफी शानदार रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस सीजन में अबतक 5 में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ एलिसा हीली की कप्तानी में खेल रही यूपी वॉरियर्स 6 में से महज 2 मुकाबले ही जीती हैं. इस बीच यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. आज के इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमें इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, तितास साधु.
#UPW (Playing XI): Alyssa Healy (wk/c) 🇦🇺, Kiran Navgire, Tahlia McGrath 🇦🇺, Grace Harris 🇦🇺, Shweta Sehrawat, Deepti Sharma, Poonam Khemnar, Sophie Ecclestone 🏴, Uma Chetry, Gouher Sultana, Saima Thakor#WPL2024 #DCvUPW
— Circle of Cricket (@circleofcricket) March 8, 2024
यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, उमा छेत्री, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकोर.
#DC (Playing XI): Meg Lanning (c) 🇦🇺, Shafali Verma, Alice Capsey 🏴, Jemimah Rodrigues, Annabel Sutherland 🇦🇺, Jess Jonassen 🇦🇺, Arundhati Reddy, Radha Yadav, Taniya Bhatia (wk), Shikha Pandey, Titas Sadhu#WPL2024 #DCvUPW
— Circle of Cricket (@circleofcricket) March 8, 2024