DC-W vs RCB-W 17th Match Pitch Report: आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें पिच रिपोर्ट
आरसीबी-डब्ल्यू बनाम डीसी-डब्ल्यू(Photo Credit: X Formerly As Twitter)

DC-W vs RCB-W 17th Match: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) में लीग स्टेज के मुकाबलों का दौर अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. इस सीजन का 17वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में होगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस सीजन में 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 4 में जीत दर्ज की है.

दूसरी तरफ, आरसीबी की टीम ने 6 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है जबकि 3 में उन्होंने हार का सामना किया है. दिल्ली और आरसीबी के बीच महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में अब तक 3 बार मुकाबला देखने को मिला है, जिसमें सभी मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीत हासिल की है और ऐसे में इस मुकाबले में भी उनका पलड़ा भारी दिख रहा है. DC-W vs RCB-W 17th Match WPL 2024 Free Live Streaming: आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव मैच

दोनों ही टीमों के कप्तानों ने दिखाया अपना जलवा

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में अब तक दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग और आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन किया है. मेग लैनिंग ने इस सीजन जहां 6 मैचों में 43.50 के औसत से 261 रन बनाई हैं तो वहीं, स्मृति मंधाना भी 6 पारियों में 40.50 के औसत से 243 रन बना चुकी हैं.

ऐसे में दोनों ही टीमों के गेंदबाजों के लिए इन दोनों बल्लेबाजों को जल्द पवेलियन भेजने की एक बड़ी जिम्मेदारी होगी. स्मृति मंधाना ने इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 74 रनों की शानदार पारी खेली थी.

पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक इस सीजन में पांच मुकाबले खेले गए हैं. चार मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की हैं. एक मुकाबले में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबला अपने नाम किया हैं. इस मैदान पर पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात जायंट्स को सात विकेट से हराया था.

बाउंड्री छोटी होने के कारण यहां पर बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट खेलना काफी आसान रहता है. इस पिच पर अब तक स्पिन गेंदबाजों का बोलबला रहा हैं. ऐसे में टॉस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है.

एलिमिनेटर और फाइनल समेत कुल 22 मैच खेले जाएंगे. पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा, दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला एलिमिनेटर मैच से होगा, जो तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. कोई डबल-हेडर नहीं है, लीग चरण समाप्त होने तक हर दिन केवल एक डब्लूपीएल मैच निर्धारित है. सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे.

दोनों टीमों का स्क्वाड:

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), तितास साधु, मारिजैन कप्प, लौरा हैरिस, मिन्नू मणि, पूनम यादव, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल, स्नेहा दीप्ति.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: सब्बिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (डब्ल्यू), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनेक्स, सिमरन बहादुर, एकता बिष्ट, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, केट क्रॉस, नादिन डी क्लार्क, श्रेयंका पाटिल, दिशा कसाट, शुभा सतीश, श्रद्धा पोखरकर, इंद्राणी रॉय.