DC vs SRH, IPL 2024 35th Match: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

सनराइजर्स हैदराबाद ने अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद को 7 मैच में जीत और 4 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 197 रन रहा है. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस मैदान पर 77 मुकाबले खेले हैं.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: Twitter)

DC vs SRH, IPL 2024 35th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 35वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली (Delhi) के होमग्राउंड के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों की बात की जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली से बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है. सनराइजर्स हैदराबाद के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही अच्छे ऑप्शन है. DC vs SRH, IPL 2024 35th Match Stats And Record Preview: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें

दिल्ली कैपिटल का मुकाबला आज अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. दिल्ली कैपिटल ने अपने पिछले मैच में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में तीसरी जीत हासिल की थीं. फिल्हाल दिल्ली कैपिटल्स 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है. दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद इस टूर्नामेंट में नए कीर्तिमान बनाती हुई जा रही है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने इस मैच में 39 गेंद में शतक लगाया और इन्फॉर्म बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 67 रन बनाए थे. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से कप्तान पैट कमिंस भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस सीजन में पैट कमिंस अभी तक 9 विकेट ले चुके हैं. इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के अभी तक के प्रदर्शन को देखते हुए यह टीम इस साल टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार नजर आ रही है. सनराइजर्स हैदराबाद के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है. सनराइजर्स हैदराबाद बल्लेबाजी यूनिट काफी मजबूत है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद को 7 मैच में जीत और 4 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 197 रन रहा है. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस मैदान पर 77 मुकाबले खेले हैं. 32 मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जीत और 43 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली कैपिटल्स का इस पिच पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 231 रन रहा है.

इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

ऋषभ पंत: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भी इस मैच में अपने बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं. ऋषभ पंत विकेटकीपिंग और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

ट्रैविस हेड: सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ट्रैविस हेड ने 39 गेंद में शतक लगाया था. आज के मुकाबले में भी सबकी निगाहें ट्रैविस हेड पर होगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान /विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद, अभिषेक पोरेल.

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय.

Share Now

\