DC vs LSG Likely Playing 11 IPL 2025: आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच, इन धुरंधर खिलाड़ियों के उतरेगी दोनों टीमें, यहां देखें संभावित प्लेइंग 11

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का चौथा मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

DC vs LSG Likely Playing 11 IPL 2025: आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच, इन धुरंधर खिलाड़ियों के उतरेगी दोनों टीमें, यहां देखें संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants IPL 2025 Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का चौथा मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों का यह पहला मैच होगा. जिसे दोनों जीत के साथ आगाज करना चाहेगी. दिल्ली कैपिटल्स पिछले आईपीएल सीजन में 14 मैचों में सात जीत के साथ छठे स्थान पर रही थी. इस सीजन के लिए उनके पास अक्षर पटेल के रूप में नया कप्तान है. जबकि फाफ डु प्लेसिस को उप कप्तान बनाया गया है. डीसी ने इस सीजन के लिए केएल राहुल, मिचेल स्टार्क और टी नटराजन को भी साइन किया है. जो टीम के गेंदबाजी को संभालेंगे.

यह भी पढें: Highest Team Total In IPL History: आईपीएल के इतिहास में इन टीमों ने बनाए हैं बड़े स्कोर, यहां देखें पूरी लिस्ट

दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले सीजन में भी सात मैच जीते थे. लेकिन दिल्ली से एक स्थान नीचे रही थी. इस साल उनकी टीम की अगुआई ऋषभ पंत करेंगे, जिसमें डेविड मिलर, मिचेल मार्श और एडेन मार्करम जैसे कई नए नाम शामिल हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11

अक्षर पटेल की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स एक मजबूत और बेहतरीन टीम के साथ आईपीएल 2025 सीजन में प्रवेश करेगी. दिल्ली की ओर से जेक फ्रेजर-मैकगर्क और फाफ डु प्लेसिस ओपन करते हुए नजर आएंगे. जबकि नंबर तीन पर अभिषेक पोरेल खेल सकतें हैं. वहीं मिडिल आर्डर की ज़िम्मेदारी केएल राहुल, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा पर होगी. वहीं गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और टी नटराजन खेलते हुए नजर आ सकतें हैं. वहीं इम्पैक्ट प्लेयर में करुण नायर और मोहित शर्मा का विकल्प हैं. दिल्ली के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम और संतुलित गेंदबाजी है. जो इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकतें हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे. जो अपने पूर्व टीम के खिलाफ आज मैदान मर उतरेंगे. वहीं लखनऊ बड़े चोट के संकट से जूझ रही है. जिसके कारण मोहसिन खान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और आवेश खान और मयंक यादव कई मैचों से बाहर हो सकते हैं. लखनऊ की ओर से ओपन कौन करेगा यह बड़ा मुद्दा है. ऐसे में मिचेल मार्श और अर्शिन कुलकर्णी पारी की शुरुआत कर सकतें हैं. इसके अलावा युवराज चौधरी का भी विकल्प है. नंबर तीन पर कप्तान ऋषभ पंत खेल सकतें हैं. जबकि मिडिल आर्डर की जिम्मेदारी निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर और अब्दुल समद के कंधों पर होगी. वहीं गेंदबाजी में शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई और शमर जोसेफ पर होगी. जबकि इम्पैक्ट प्लेयर में आकाश सिंह और मणिमारन सिद्दार्थ हो सकतें हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, टी नटराजन

इम्पैक्ट प्लेयर: करुण नायर/मोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस: अर्शिन कुलकर्णी, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, राजवर्धन हंगरगेकर, रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ

इम्पैक्ट प्लेयर: आकाश सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ


\