DC vs LSG, IPL 2025 4th Match Stats And Preview: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी लखनऊ सुपर जायंट्स, आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक कुल पांच मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी रहा है. इन पांच मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, दिल्ली कैपिटल्स ने दो मैच जीते है.

Delhi Capitals Cricket Team vs Lucknow Super Giants Cricket Team, IPL 2025 4th Match Records And Milestone: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के आगामी सीजन में भाग लेने वाली सभी 10 टीमें जोर-शोर से आगामी सीजन की तैयारियों में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का चौथा मुकाबला आज यानी 24 मार्च दिल्ली कैपिटल्स क्रिकेट टीम (DC) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स क्रिकेट टीम (LSG) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा. इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई अक्षर पटेल (Axar Patel) कर रहे हैं. जबकि, लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कंधों पर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच का स्कोरकार्ड
ऋषभ पंत अपने पूरे आईपीएल करियर में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे वे पिछले साल मेगा ऑक्शन से पहले फ्रैंचाइज़ी छोड़ दी और उन्हें एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा. ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीमें अपने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (DC vs LSG Head To Head)
आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक कुल पांच मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी रहा है. इन पांच मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, दिल्ली कैपिटल्स ने दो मैच जीते है. पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच सिर्फ 2 मैच खेले गए थे और दोनों मुकाबलों को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीता था.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये अनोखे रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को 1 हजार रन पूरे करने के लिए 44 रनों की जरूरत हैं.
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज करुण नायर को 1,500 रन पूरे करने के लिए चार रनों की दरकार हैं.
टी20 क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज करुण नायर को 3,500 रन पूरे करने के लिए 38 रनों की आवश्कयता हैं.
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल को डीसी के लिए 1,000 रन पूरे करने के लिए 33 रन की दरकार हैं.
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव को डीसी के लिए 50 विकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट की जरूरत हैं.
टी20 क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज अब्दुल समद को 1,500 रन पूरे करने के लिए 22 रन की आवश्कयता हैं.
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को 3,000 रन पूरे करने के लिए 76 रनों की जरूरत हैं.
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को डीसी के खिलाफ 500 रन पूरे करने के लिए 1 रन की दरकार हैं.
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज एडेन मार्करम को 1,000 रन पूरे करने के लिए 5 रन की आवश्कयता हैं.
टी20 क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज एडेन मार्करम को 4,500 रन पूरे करने के लिए 95 रनों की जरूरत हैं.
टी20 क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार आलराउंडर मिशेल मार्श को 4,500 रन पूरे करने के लिए 75 रनों की दरकार हैं.