DC vs KXIP 2nd IPL Match 2020: पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने जीता टॉस, लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के दुसरे मुकाबले में रविवार यानि आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना किंग्स इलेवन पंजाब के साथ है. दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस हाईवोल्टेज मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (Photo Credits: File Photo)

DC vs KXIP 2nd IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के दुसरे मुकाबले में रविवार यानि आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के साथ है. दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेले जा रहे इस हाईवोल्टेज मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल (K. L. Rahul) ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में अबतक दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब दोनों ही टीमों को आईपीएल का खिताब एक बार भी हासिल नहीं हुआ है. दोनों ही टीमों की कोशिश रहेगी की इस साल वह अपने इस सपने को पूरा करें. दोनों ही टीमों में कई स्टार खिलाडी शामिल हैं जो अकेले दम पर मैच को जीता सकते हैं. दिल्ली बनाम पंजाब के बिच खेले जा रहे इस मुकाबले का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि 7.30 बजे से किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Orange Cap Holder Batsman With Most Runs: आईपीएल 2020 में ऑरेंज कैप की रेस में शामिल खिलाडियों की सूचि

संभावित टीमें इस प्रकार हैं-

किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान), करुण नायर, मोहम्मद शमी, निकोलस पूरन, मुजीब उर रहमान, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, हर्डस विजोलेन, दर्शन नालकंडे, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत ब्ररार, मुरुगन अश्विन, के. गौतम, जे सुचीथ, ग्लेन मैक्सवेल, शेल्टन कॉटरेल, दीपक हुड्डा, ईशान पोरेल, रवि बिश्नोई, जेम्स नीशाम, क्रिस जॉर्डन, तेजिंदर ढिल्लन, प्रभसिमरन सिंह.

दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कागिसो रबाडा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, तुषार देशपांडे.

Share Now

संबंधित खबरें

Why is Sri Lanka Not Part of Champions Trophy 2025: श्रीलंका क्रिकेट टीम क्यों नहीं हैं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा? यहां जानें टूर्नामेंट में उनकी गैरमौजूदगी की वजह!

ICC Champions Trophy 2025 Schedule Announced: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान, इस दिन दुबई होगा भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला, यहां देखें फुल फिक्स्चर

UAE Beat Kuwait, Gulf T20I Championship 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने कुवैत को 2 रनों से दी शिकस्त, गल्फ टी20I चैंपियनशिप के खिताब पर किया कब्जा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UAE vs Kuwait, Gulf T20I Championship 2024 Final Match 1st Inning Scorecard: फाइनल मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने कुवैत को दिया 154 रनों का टारगेट, तनिष सूरी ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\