DC vs KKR, IPL 2024 16th Match: आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें हैरान कर देने वाले आकंड़ें
इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने दोनों मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 में दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच में उन्होंने जीत दर्ज की है. इन दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
DC vs KKR, IPL 2024 16th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 16वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा. यह मैच विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में होगा. लीग के 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने दोनों ही मुकाबले जीते हैं. How To Watch DC vs KKR, IPL 2024 16th Match Live Streaming: आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने 3 में से सिर्फ 1 मैच जीता है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) केकेकार के विजय रथ को रोकने पर होगी. दोनों टीमों के बीच आईपीएल (IPL) में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है.
इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने दोनों मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 में दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच में उन्होंने जीत दर्ज की है. इन दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
हेड-टू-हेड
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स को 15 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 मैच अपने नाम किए हैं. 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला खेला गया था, इस मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम किया था. वहीं, आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे और दोनों मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली थी.
कोलकाता नाइट राइडर्स के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स मौजूदा टीम से मनीष पांडे ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 21 मैचों में 38.08 की औसत और 122.19 की स्ट्राइक रेट से 457 रन बनाए हैं. इस बीच मनीष पांडे ने 80* रन के हाईएस्ट स्कोर के साथ 2 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, नीतीश राणा ने 15 मैचों में 31.75 की औसत और 143.77 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में सुनील नारायण ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 24.45 की औसत के साथ 22 विकेट चटकाए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के इन खिलाड़ियों ने किया है बेहतरीन प्रदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स की मौजूदा टीम से डेविड वार्नर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 27 मैचों में 44.79 की औसत और 145.27 की स्ट्राइक रेट से 1,075 रन बनाए हैं. इस बीच डेविड वार्नर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 2 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए हैं. दूसरी तरफ, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 9 मैचों में 45 की औसत और 168.04 की स्ट्राइक रेट के साथ 405 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी में अक्षर पटेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 7.00 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट अपने नाम किए हैं.
विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम के आंकड़े
विशाखापट्टनम में अब तक आईपीएल के 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 7 मुकाबले जीते हैं. जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने भी 7 ही मैच जीते हैं. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 159 रन है. इस मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स ने कुल 6 मैच खेले हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने 3 मुकाबले जीते और इतने ही हारे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैदान पर इकलौता मैच खेला है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स को शिकस्त मिली है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद, रसिख डार.
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेट कीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी.