मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच जंग होगी. ये मुकाबला दिल्ली (Delhi) के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अभी तक बहुत ही निराशाजनक रहा है. इस मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner) की टीम सीजन की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पिछले दो मुकाबले हार चुकी है. ऐसे मे नीतीश राणा (Nitish Rana) का इरादा दमदार वापसी करने का होगा.
हेड-डू-हेड आंकड़ें
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैचों के आंकड़ों को देखें तो कोलकाता नाइट राइडर्स का पड़ला भारी नजर आता है. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं जिनमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 मुकाबले जीते हैं. वहीं, दिल्ली ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की हैं. इस दौरान एक मैच का परिणाम नहीं निकला. DC vs KKR, IPL 2023 Match 28: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स:
टी20 क्रिकेट में रोवमैन पॉवेल को 3000 रन पूरे करने के लिए 54 रनों की जरूरत है.
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को 200 चौकों तक पहुंचने के लिए दो चौकों की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में जेसन रॉय को 900 चौके लगाने के लिए दो चौकों की जरूरत है.
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को 50 विकेट पूरे करने के लिए तीन विकेट की आवश्तकता हैं.
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को 50 विकेट पूरे करने के लिए एक विकेट की जरूरत हैं.
टी20 क्रिकेट में लॉकी फर्ग्यूसन को 150 विकेट पूरे करने के लिए तीन विकेट चाहिए.
टी20 क्रिकेट में ललित यादव को 1000 रन पूरे करने के लिए 45 रनों की जरूरत है.
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार तेज गेंदबाज टिम साउदी को 50 विकेट पूरे करने के लिए तीन विकेट चाहिए.
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज तेज गेंदबाज एनरिच नार्जे को 50 विकेट पूरे करने के लिए पांच विकेट की जरूरत हैं.
आईपीएल में डेविड वार्नर (1018 बनाम केकेआर) को रोहित शर्मा (1040 बनाम केकेआर) से आगे निकलने के लिए 23 रनों की आवश्यकता है और एक
प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
टी20 क्रिकेट में आंद्रे रसेल को 500 चौके पूरे करने के लिए तीन चौकों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में नीतीश राणा 350 चौके लगाने से सात चौके दूर हैं.