DC vs KKR, IPL 2023 Match 28 Live Streaming: आज खेला जाएगा दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें में आज आज दो मुकाबले खेले जाने हैं. दिन का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच दोपहर 3:30 बजे से खेला जा रहा हैं. वहीं, दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह मुकाबला दिल्ली (Delhi) के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा.

इस सीजन में अब तक दोनों ही टीमें 5-5 मुकाबले खेल चुकी है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को दो मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और दिल्ली की टीम अपने सभी मैच गंवा चुकी है. पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सातवें और दिल्ली कैपिटल्स की टीम दसवें पायदान पर हैं. DC vs KKR, IPL 2023 Match 28: आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगी भिड़ंत, इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनों टीमें; जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

यानी प्लेऑफ की रेस में यह टीमें काफी पिछड़ चुकी हैं. अब आज के मुकाबले में यह टीमें इस दौड़ में और पिछड़ने से बचना चाहेंगी. ये टीमें हर हाल में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में ऊपर आने की कोशिश करेंगी.

बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुरुआत अच्छे से की थी. पहला मैच डकवर्थ लुईस नियम से महज 7 रन से हारने के बाद केकेआर ने अगले दो मैच शानदार अंदाज में जीते थे. हालांकि इसके बादकोलकाता को पिछले दो मैचों में बैक टू बैक हार मिली. केकेआर आज के मैच में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.

कब और कहां देखें मैच

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला आज शाम 7:30 पर शुरू होगा. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमें टकराएंगी. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, यश धुल, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमान खान, अभिषेक पोरल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया.

कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती.