DC vs GT, IPL 2024 40th Match Head to Head And Pitch Report: आज दिल्ली कैपिटल्स को मिलेगी गुजरात टाइटंस से कड़ी चुनौती, हेड-टू-हेड आकंड़ो और पिच रिपोर्ट पर एक नजर
आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में अबतक कुल 8 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान दिल्ली गुजरात टाइटंस की टीम को 4 मैच जीते और 4 हारे हैं. 8 अंक के साथ गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है.
Delhi Capitals vs Gujarat Titans Pitch Report: दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 202q24) का 40वां मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का मैच शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से होगा. इससे पहले अभी तक केवल एक ही मैच दिल्ली में खेला गया है. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा था. अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली कैपिटल्स एक और मैच जीतकर टॉप 4 में जाने की रास्ते खुले रखना चाहेगी. वहीं गुजरात टाइटंस से दिल्ली कैपिटल्स को कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है.
इस सीजन में दोनों टीमों की ये दूसरी भिड़त होगी. इससे पहले, अहमदाबाद में हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को करारी शिकस्त दी थीं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की पूरी टीम महज 89 रन पर ढेर हो गई थी और दिल्ली कैपिटल्स ने ये मैच 6 विकेट से जीत लिया था. DC vs GT, IPL 2024 40th Match: आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, दोनों टीमों के आंकड़ों पर एक नजर
ऐसे में गुजरात टाइटंस की नजर घर में मिली इस हार का हिसाब चुकता करने पर होगी. दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से हार मिली थी जबकि गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराया था.
आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में अबतक कुल 8 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान दिल्ली गुजरात टाइटंस की टीम को 4 मैच जीते और 4 हारे हैं. 8 अंक के साथ गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स 8वें पायदान पर है. दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीम ने 8 में से 3 मैच ही जीते हैं.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में अब तक गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें कुल 4 मैचों में आपस में भिड़ी हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंसने 2 मैच जीते हैं, जबकि 2 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम किया है. इस सीजन दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिड़ंत है. पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से जीत मिली थी. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमें 2 मैचों में आमने-सामने थी, इस दौरान 1-1 मैच दोनों टीमों ने जीते थे. आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के बीच एक ही मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 14 रन से जीत दर्ज की थी.
कुल मुकाबले-4
दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं-2
गुजरात टाइटंस ने जीते हैं- 2
पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल के इस सीजन का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. इसलिए पिच हरी और बिल्कुल फ्रेश हो सकती है. इस पिच पर स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती थी. स्टेडियम ज्यादा बड़ा नहीं है, इसलिए यहां रन खूब बनते हैं और कई बार तो चौके छक्कों की बारिश होने लगती है. नई पिच होने की वहज से यहां स्पिनर्स को लेकर माना जा रहा है कि ज्यादा मदद नहीं होगी, लेकिन तेज गेंदबाज प्रभावी हो सकते हैं. नई पिच है तो कुछ नया भी देखने के लिए मिल सकता है.
दिल्ली कैपिटल्स को सनराइजर्स हैदराबाद से मिली थी 67 रन से शिकस्त
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स में जो एक मैच इस साल के आईपीएल में हुआ है, उसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइसर्ज हैदराबाद की टीम ने 266 रन बनाए थे. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन में गजब ही खेल दिखा रही है. ट्रेविस हेड के अलावा शहबाज अहमद ने भी अर्धशतक लगाए थे. लेकिन बाद में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की पूरी टीम 19.1 ओवर में केवल 199 रन बनाकर सिमट गई और 67 रन से मैच हार गई थी/ ऐसे में देखना होगा कि अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम कैसा प्रदर्शन करती है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार, पृथ्वी शॉ.
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, राशिद खान, नूर अहमद, संदीप वारियर, मोहित शर्मा, साई सुदर्शन.