DC vs GT, IPL 2024 40th Match: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की टीम ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया है. साई किशोर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट लिए हैं और राहुल तेवतिया ने 18 गेंद में 36 रन की पारी खेलकर टीम को मैच जिताया है. गुजरात टाइटंस 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल छठे स्थान पर है. वही दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है.
DC vs GT, IPL 2024 40th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली (Delhi) के होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. ये इस सीजन में दोनों टीमों की दूसरी भिड़त होगी. इससे पहले, अहमदाबाद (Ahmedabad) में हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को बुरी तरह हराया था. दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक और मैच जीतकर टॉप 4 में जाने की रास्ते खुले रखना चाहेगी. वहीं गुजरात टाइटंस से दिल्ली कैपिटल्स कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है.
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद में खेले गए पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया था. दिल्ली कैपिटल्सका पिछला मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ था जिसमें उसने 266 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है. DC vs GT, IPL 2024 40th Match Head to Head And Pitch Report: आज दिल्ली कैपिटल्स को मिलेगी गुजरात टाइटंस से कड़ी चुनौती, हेड-टू-हेड आकंड़ो और पिच रिपोर्ट पर एक नजर
युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 18 गेंद में 65 रन की पारी खेलकर दिल्ली को मैच में बनाए रखा था. लेकिन जेक फ्रेजर-मैकगर्क के आउट होने के बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते गए और टीम मैच हार गई.
दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की टीम ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया है. साई किशोर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट लिए हैं और राहुल तेवतिया ने 18 गेंद में 36 रन की पारी खेलकर टीम को मैच जिताया है. गुजरात टाइटंस 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल छठे स्थान पर है. वही दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है.
इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
पृथ्वी शॉ: दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अभी तक इस सीजन में अच्छी लय में नजर आए हैं. पिछले मुकाबले में पृथ्वी शॉ अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए पर इस मैच में बड़ा स्कोर कर सकते हैं. आज के मैच में भी पृथ्वी शॉ कोहराम मचा सकते हैं.
राशिद खान: गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज राशिद खान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जमकर कहर बरपाया हैं. लेग स्पिनर राशिद खान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 मैचों में 18.15 की औसत से 21 विकेट चटकाए हैं. आज के मुकाबले में सबकी निगाहें राशिद खान पर टिकी होंगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार, पृथ्वी शॉ.
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, राशिद खान, नूर अहमद, संदीप वारियर, मोहित शर्मा, साई सुदर्शन.