CSK vs SRH, IPL 2023 Match 29: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, मुकाबले से पहले जानें खिलाड़ियों से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स
SRH vs CSK: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 19 मुकाबले खेले गए हैं. इन मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद महज 5 मुकाबले ही जीत सकी है. चेन्नई के चेपॉक स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स हमेशा से कारगर साबित होते रहे हैं.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुकाबला है. यह दोनों टीमें चेपॉक (Chepauk) में शाम 7:30 बजे आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों की पॉइंट्स टेबल पॉजिशन में काफी अंतर है. पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम तीसरे और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नौंवे पायदान पर है. हेड टू हेड रिकॉर्ड में भी सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स का पड़ला भारी नजर आ रहा है लेकिन खिलाड़ियों से जुड़े आंकड़े देखें तो यह दोनों टीमें बराबरी की टक्कर वाली नजर आती हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 19 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद को केवल 5 मैचों में जीत मिली है. 14 मैचों के नतीजे चेन्नई सुपर किंग्स के पक्ष में गए हैं. पिछले 5 मैचों की बात करें तो इनमें भी चार मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं. यानी हेड टू हेड रिकॉर्ड में चेन्नई की टीम एकतरफा हावी रही है. CSK vs SRH, IPL 2023 Match 29: आज होगा चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें एमए चिदंबरम स्टेडियम के रोचक आंकड़े
जानें इन खिलाड़ियों से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स:
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडम मारक्रम और विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का टी20 क्रिकेट में साल 2022 से रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है. टी20 क्रिकेट में यह दोनों खिलाड़ी पिछले 16 महीने से करीब 40 की औसत और 140+ के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस सीजन में पावरप्ले के दौरान सबसे तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. (कम से कम 50 रन बनान वाले बल्लेबाजों में) पावरप्ले में रहाणे का स्ट्राइक रेट 222 का रहा है.
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने बेहद कसी हुई बॉलिंग करते हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने पिछले चार साल में वाशिंगटन सुंदर का इकोनॉमी रेट 6.33 रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स के ज्यादातर बल्लेबाज बाएं हाथ के हैं. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वाशिंगटन सुंदर की भूमिका अहम होगी.
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक तेज गेंदबाजों के सामने एक बेहद ही खतरनाक बल्लेबाज है लेकिन स्पिनर्स के सामने उनका बल्ला खामोश रहता है. आज का मैच चेपॉक में है, जहां विकेट से स्पिनर्स को हमेसा अच्छी मदद मिलती रही है.
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के अजिंक्य रहाणे के खिलाफ शानदार रहा है. टी20 क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार ने अजिंक्य रहाणे के सामने 103 गेंद फेंकी है और केवल 90 रन दिए हैं. इस दौरान भुवी 6 बार अजिंक्य रहाणे को आउट भी कर चुके हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला सनराइजर्स के खिलाफ जमकर रन उगलता है. पिछले दो सीजन में रुतुराज गायकवाड़ ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने कुल 235 रन जड़े. रुतुराज गायकवाड़ सनराइजर्स हैदराबाद के सामने रन जड़ने के मामले में तीसरे बल्लेबाज हैं.