CSK vs SRH, IPL 2023 Match 29: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज खेला जाएगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

CSK vs SRH: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 19 मुकाबले खेले गए हैं. इन मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद महज 5 मुकाबले ही जीत सकी है. चेन्नई के चेपॉक स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स हमेशा से कारगर साबित होते रहे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच जंग होगी. ये मुकाबला चेन्नई (Chennai ) के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के इस होम ग्राउंड पर हुए पहले मुकाबले में बल्लेबाजों ने खूब धमाल मचाया था, वहीं दूसरे मैच में स्पिनर्स ने अपना जलवा बिखेरा था. ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में बल्ला हावी रहेगा या गेंद, यह देखना दिलचस्प होगा.

पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम तीसरे पायदान पर है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नौवें स्थान पर मौजूद है. प्लेऑफ की रेस में पिछड़ने से बचने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को ये मुकाबला हर हाल में जीतना पड़ेगा. IPL 2023 SRH vs CSK Free Live Streaming Online on JioCinema: सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज खेला जाएगा मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें फ्री में लाइव प्रसारण

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 19 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद को केवल 5 मैचों में जीत मिली है. 14 मैचों के नतीजे चेन्नई सुपर किंग्स के पक्ष में गए हैं. पिछले 5 मैचों की बात करें तो इनमें भी चार मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं. यानी हेड टू हेड रिकॉर्ड में चेन्नई की टीम एकतरफा हावी रही है.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर:

रुतुराज गायकवाड़

इस सीजन में रुतुराज गायकवाड़ ने अभी तक 5 मैचों में 200 रन बना चुके हैं. रुतुराज गायकवाड़ ने अभी तक 2 अर्धशतक लगाए हैं. इस मैच में भी यह बड़ा स्कोर कर सकते हैं.

डेवोन कॉनवे

डेवोन कॉनवे ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में 181 रन बना चुके हैं. जिसमें डेवोन कॉनवे का उच्चतम स्कोर 83 रन रहा है. आज के मुकाबले में भी डेवोन कॉनवे पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.

तुषार देशपांडे

तुषार देशपांडे ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया हैं. तुषार देशपांडे ने अभी तक सबसे अच्छा प्रदर्शन किया हैं. अपनी टीम के लिए तुषार देशपांडे 10 विकेट ले चुके हैं. इस मैच में भी तुषार देशपांडे टीम में अच्छा पिक रहेंगे.

एडेन मार्करम

एडेन मार्करम सनराइजर्स हैदराबाद टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं. अभी तक इस टूर्नामेंट में 4 मैचों में 109 रन बनाए हैं और 1 विकेट लिया है है. इस मैच में भी टीम को एडेन मार्करम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

हैरी ब्रूक

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के तरफ से अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैरी ब्रूक है. हैरी ब्रूक ने अभी तक 138 रन बना चुके हैं जिसमें एक 100 रन की बेहतरीन पारी शामिल है. इस मैच में भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को हैरी ब्रूक से बड़े स्कोर की दरकार है.

मार्को जानसन

अभी तक इस टूर्नामेंट में 3 मैचों में मार्को जानसन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए हैं. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद प्राप्त होती है. ऐसे में इस मैच में भी मार्को जानसन अपनी टीम के लिए एक अच्छा विकल्प रहेंगे.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), तुषार देशपांड, महीष तीक्ष्णा, मिचेल सेंटनर.

सनराइजर्स हैदराबाद: हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, आदिल रशिद, मयंक मार्कंडे.

Share Now

\