CSK Vs RCB, IPL 1st Match: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला; इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
इस साल भी सीएसके अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में न्यूजीलैंड के स्टार आलराउंडर रचिन रवींद्र को शामिल किया है. यह इस मैच में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे. सीएसके काफी मजबूत टीम है और अपने घरेलू मैदान पर टीम का रिकॉर्ड भी काफी बेहतरीन है. आरसीबी के खिलाफ भी सीएसके का रिकॉर्ड शानदार है.
IPL 2024, CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) से होगा. दोनों टीमें इस मैच में भारतीय समयानुसार शाम आठ बजे से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम ((MA Chidambaram Stadium)) में खेलने उतरेंगी. दोनों टीमों के बीच पिछले 5 सालों में 9 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरन चेन्नई सुपर किंग ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु 3 मैच में जीत का मजा चखने में कामयाब रही है.
एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने साल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. इस साल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ यह टूर्नामेंट खेलती नजर आएगी. वहीं, आरसीबी की कप्तानी फाफ डु प्लेसी के हाथों में है. दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का पलड़ा भारी है. Virat Kohli New Milestone: टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने के बेहद करीब विराट कोहली, आज के मुकाबले बना सकते हैं ये महारिकॉर्ड
इस साल भी सीएसके अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में न्यूजीलैंड के स्टार आलराउंडर रचिन रवींद्र को शामिल किया है. यह इस मैच में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे. सीएसके काफी मजबूत टीम है और अपने घरेलू मैदान पर टीम का रिकॉर्ड भी काफी बेहतरीन है. आरसीबी के खिलाफ भी सीएसके का रिकॉर्ड शानदार है.
दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने इस साल ऑक्शन में मोटी रकम देकर ऑस्ट्रेलिया ऑल राउंडर कैमरून ग्रीन को अपनी टीम में शामिल किया है. मजबूत बल्लेबाजी यूनिट आरसीबी की सबसे बड़ी ताकत रही है. लेकिन गेंदबाजों की निराशाजनक प्रदर्शन से हमेशा टीम को जूझना पड़ा है. इस साल टीम मैनेजमेंट ने अल्जारी जोसेफ,लोकी फर्गुसन के साथ घरेलू स्तर पर उम्दा प्रदर्शन करने वाले काफी नए युवा गेंदबाजों को टीम में शामिल किया है.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
शिवम दुबे: शिवम दुबे का रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. पिछले सीजन में शिवम दुबे ने 3 मैच में 193 रन बनाए हैं. इस मैदान पर भी शिवम दुबे का रिकॉर्ड उम्दा रहा है.
फाफ डु प्लेसिस: इस मैदान पर फाफ डु प्लेसिस काफी मुकाबला खेल चुके हैं. फाफ डु प्लेसिस ने इस मैदान पर 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. चेन्नई के खिलाफ भी फाफ डु प्लेसिस का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
सीएसके: रुतुराज गायकवाड़(कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली/डारिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना/मुस्तफिजुर रहमान, मथिषा पथिराना.
आरसीबी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ/लोकी फर्गुसन, मोहम्मद सिराज.