CSK vs KXIP 53rd IPL Match 2020: चेन्नई के खिलाफ मिली हार के बाद केएल राहुल ने कहा- हम दबाव नहीं झेल पाए

किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल-13 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत चाहिए थी लेकिन वह नौ विकेट से मैच हार गई. मैच के बाद पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा कि टीम बड़े मैच का दबाव नहीं झेल पाई.

लोकेश राहुल (File Photo)

CSK vs KXIP 53rd IPL Match 2020: किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल-13 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत चाहिए थी लेकिन वह नौ विकेट से मैच हार गई. मैच के बाद पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा कि टीम बड़े मैच का दबाव नहीं झेल पाई. पंजाब के बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सके। टीम 20 ओवरों में 153 रन ही बना पाई. चेन्नई ने एक विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

मैच के बाद राहुल ने कहा, "यह साफ बात है, हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए. दबाव वाला मैच था. हमें उम्मीद थी कि हम 180-190 का स्कोर करेंगे, लेकिन हम दबाव नहीं झेल पाए."

राहुल ने कहा, "पहले हाफ में परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहे. टीम को अभी भी लगता है कि हमने अच्छी क्रिकेट खेली. पहले हाफ में हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी एक साथ अच्छा नहीं कर रही थी. दूसरे हाफ में हमने अच्छा किया इस गर्व है. कई चीजें हैं जो हो सकती थी लेकिन नहीं हुई. यह निराशाजनक है."

Share Now

\