CSK vs DC 7th IPL Match 2020: आज के मैच से पहले यहां पढ़ें चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच कैसे रहें हैं आंकड़े

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के सातवें हाई वोल्टेज मैच में शुक्रवार यानि आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ है. धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम को जहां अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 16 रन से शिकस्त मिली थी, वहीं अय्यर सेना अपने पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर मुकाबले में हराकर आ रही है.

ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: Twitter/PTI)

CSK vs DC 7th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के सातवें हाई वोल्टेज मैच में शुक्रवार यानि आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ है. धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम को जहां अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 16 रन से शिकस्त मिली थी, वहीं अय्यर सेना अपने पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को सुपर ओवर मुकाबले में हराकर आ रही है. चेन्नई बनाम दिल्ली के बीच खेले जाने वाला आज का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. मैच से पहले बात करें आईपीएल में दोनों टीमों के बीच खेले गए अबतक मैचों में बनें आंकड़े के बारे में तो इस प्रकार हैं-

- देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आईपीएल में अबतक चेन्नई और दिल्ली की टीम कई बार आमने-सामने हो चुकी हैं. इनमें से चेन्नई ने दिल्ली के खिलाफ 15 बार जीत हासिल की है, वहीं दिल्ली ने चेन्नई के खिलाफ महज 6 बार सफलता हासिल की है.

यह भी पढ़ें- CSK vs DC IPL 2020: आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला, बल्लेबाजी क्रम में सुधार चाहेंगी दोनों टीमें

- आईपीएल 2019 में दोनों टीमों का तीन बार आमना सामना हुआ. इसमें तीनों ही बार धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सफलता हासिल की.

- देश से बाहर दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए हैं. इसमें चेन्नई और दिल्ली की टीम ने क्रमशः एक-एक बार सफलता हासिल की है.

- संयुक्त अरब अमीरात में दोनों टीमों के बीच अबतक एक मुकाबला खेला गया है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी है.

- आईपीएल में अबतक दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने चेन्नई के खिलाफ सर्वाधिक 185 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में अमित मिश्रा ने सर्वाधिक 9 विकेट चटकाए हैं.

- वहीं चेन्नई के लिए कप्तान धोनी ने दिल्ली के खिलाफ सर्वाधिक 529 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने सर्वाधिक 13 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पर सुनील गावस्कर के विवादित कमेंट से सोशल मीडिया पर भड़के फैंस, यूजर्स ने बताया शर्मनाक

बता दें कि आज के मुकाबले में जहां चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई टीम इंडिया से हाल ही में संन्यास की घोषणा करने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) कर रहे हैं. वहीं दिल्ली की कमान मौजूदा भारतीय युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों में है. आज के मैच के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में टॉस के लिए 7.00 बजे आएंगे. वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि 7.30 से किया जाएगा.

Share Now

\