CSK vs DC 2nd IPL Match 2021: सुरेश रैना की विस्फोटक बल्लेबाजी, चेन्नई ने दिल्ली को दिया 189 रन का लक्ष्य
सुरेश रैना (Photo Credits: Twitter)

CSK vs DC 2nd IPL Match 2021: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुंबई (Mumbai) स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले जा रहे आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 54 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. रैना ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 36 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और चार छक्के लगाए. बता दें कि रैना ने आज अपने आईपीएल करियर का 39वां अर्धशतक लगाया है.

सुरेश रैना के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस ने तीन गेंद में शून्य, रुतुराज गायकवाड़ ने आठ गेंद में एक चौका की मदद से पांच, मोइन अली ने 24 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 36, अंबाती रायडू ने 16 गेंद में दो छक्के और एक चौका की मदद से 23, कप्तान एमएस धोनी ने दो गेंद में शून्य, रवींद्र जडेजा ने 17 गेंद में तीन चौके की मदद से नाबाद 26 और सैम कुरेन ने 15 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- SRH vs KKR 3rd IPL Match 2021: यहां पढ़ें हैदराबाद और कोलकाता मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज

दिल्ली कैपिटल्स के लिए तेज गेंदबाज अवेश खान (Avesh Khan) और क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. अवेश खान ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 23 रन खर्च करते हुए जहां फाफ डू प्लेसिस और कप्तान एमएस धोनी को अपना शिकार बनाया. वहीं वोक्स ने अपने तीन ओवरों के स्पेल में 18 रन खर्च करते हुए रुतुराज गायकवाड़ और सैम कुरेन को आउट किया. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा टीम के लिए रविचंद्र अश्विन और टॉम कुरेन ने एक-एक सफलता प्राप्त की.