CSK Playoff Chances: एमएस धोनी की टीम अभी अंतिम चार से नहीं हुई है बाहर, जानिए चेन्नई सुपर किंग्स कैसे कर सकते है प्लेऑफ में क्वालिफाई
इंडियन प्रीमियर लीग का यह सीजन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ खास नहीं रहा है. दरअसल शुरू से ही चेन्नई जीत के लिए तरसती नजर आयी है. सीएसके के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो आईपीएल में खेले गए 10 मैचों में से उसे सिर्फ तीन में ही जीत मिली है. इस हिसाब से उसके पास सिर्फ 6 पॉइंट्स है.
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2020) का यह सीजन महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ खास नहीं रहा है. दरअसल शुरू से ही चेन्नई (Chennai Super Kings) जीत के लिए तरसती नजर आयी है. सीएसके के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो आईपीएल (IPL 13) में खेले गए 10 मैचों में से उसे सिर्फ तीन में ही जीत मिली है. इस हिसाब से उसके पास सिर्फ 6 पॉइंट्स है. ऐसे में चेन्नई के सभी फैन्स के मन में यही सवाल है कि क्या सीएसके अब भी प्लेऑफ (Play Off) में जगह बना सकती है या नहीं.
बता दें कि चेन्नई के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अब भी बनी हुई है. चेन्नई हर बार प्लेऑफ में पहुंची है लेकिन इस बार उसकी राह जरूर मुश्किल भरी है. ऐसे में आपको उन चीजों के बारें में बताना चाहते है जिससे चेन्नई के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है. वैसे चेन्नई के पास सिर्फ 6 पॉइंट्स है. ऐसे में आने वाले चार मैच में उसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करनी पड़ेगी. चेन्नई अगर चारों बचे हुए मुकाबले जीत जाती है तो इसके पास कुल 14 पॉइंट्स हो जाएंगे. भले ही 16 पॉइंट्स की जरूरत है लेकिन चेन्नई 14 पॉइंट्स के दम पर प्लेऑफ में पहुंच सकती है. लेकिन अन्य मुकाबलों के नतीजे भी उसके पक्ष में रहना जरूरी है. यह भी पढ़ें-CSK vs RR IPL Match 2020: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया
ज्ञात हो कि चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब, विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाले है. ये सभी टीमें मजबूत स्थिति में हैं ऐसे में उसे चारों मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी. वैसे यह मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं है.