ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप 2018: महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर के शानदार शतक पर खेल दिग्गजों ने कही ये बड़ी बातें
क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ( Photo Credit-File Photo )

ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप 2018: भारतीय क्रिकेट टीम कि महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार शतक जड़ा. वहीं इस शतक के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर टी20 मैच में भारत की ओर से शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. हरमनप्रीत कौर ने मात्र 49 गेंदों में अपना ताबड़तोड़ शतक पूरा किया और कुल 103 रन की शानदार पारी खेली. कप्तान हरमनप्रीत कौर की इस साहसिक पारी के बाद दिग्गजों द्वारा उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरु हो गया.

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम कि कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने महिला कप्तान को उनकी शतकीय पारी के लिए बधाई दी है. रोहित शर्मा ने लिखा, 'टी20 क्रिकेट विश्वकप में महिला टीम की शानदार शुरुआत. जेमिमा रोड्रिगेज ने पारी संभालने में मदद की और हरमनप्रीत कौर का साथ दिया. हरमनप्रीत ने महिला टीम की ओर से पहला टी20 शतक लगातार अविश्वसनीय पारी खेली.'

आईसीसी ने भी टीम इंडिया की जीत पर ट्वीट किया और लिखा, 'महिला टी20 विश्वकप के पहले ही दिन कई रिकॉर्ड बन गए.' आईसीसी ने रिकॉर्ड्स की बात करते हुए हरमनप्रीत कौर के नाम का भी जिक्र किया है.

भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट वैरी-वैरी स्पेशल बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी भारतीय महिला टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर को पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने महिला टीम की जीत और हरमनप्रीत कौर की पारी पर लिखा, 'जीत से शुरुआत. हरमनप्रीत कौर का दिवाली धमाका और आईसीसी टी20 विश्वकप की शुरुआत में भारत के लिए एक आसान जीत. महिला टीम को बधाई.'

भारतीय क्रिकेट टीम कि महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर के इस साहसिक पारी के बाद उन्हें देश विदेश से बधाइयों का तांता लगा हुआ है