ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप 2018: भारतीय क्रिकेट टीम कि महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार शतक जड़ा. वहीं इस शतक के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर टी20 मैच में भारत की ओर से शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. हरमनप्रीत कौर ने मात्र 49 गेंदों में अपना ताबड़तोड़ शतक पूरा किया और कुल 103 रन की शानदार पारी खेली. कप्तान हरमनप्रीत कौर की इस साहसिक पारी के बाद दिग्गजों द्वारा उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरु हो गया.
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम कि कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने महिला कप्तान को उनकी शतकीय पारी के लिए बधाई दी है. रोहित शर्मा ने लिखा, 'टी20 क्रिकेट विश्वकप में महिला टीम की शानदार शुरुआत. जेमिमा रोड्रिगेज ने पारी संभालने में मदद की और हरमनप्रीत कौर का साथ दिया. हरमनप्रीत ने महिला टीम की ओर से पहला टी20 शतक लगातार अविश्वसनीय पारी खेली.'
What a start to women’s t20 cricket World Cup.Brilliant batting by @JemiRodrigues to keep things calm in the middle & supporting @ImHarmanpreet who played an unbelievable knock to become 1st Indian women to score t20 hundred 👏👏.I’m sure bowlers can pull things off from here👊
— Rohit Sharma (@ImRo45) November 9, 2018
आईसीसी ने भी टीम इंडिया की जीत पर ट्वीट किया और लिखा, 'महिला टी20 विश्वकप के पहले ही दिन कई रिकॉर्ड बन गए.' आईसीसी ने रिकॉर्ड्स की बात करते हुए हरमनप्रीत कौर के नाम का भी जिक्र किया है.
Day one of #WT20 2018 complete and records have already been smashed!
The highest total ✅
The lowest all-out total ✅
The best bowling figures ✅
The first T20I century by an Indian woman ✅
What was your highlight? pic.twitter.com/z8egmGwnyK
— ICC (@ICC) November 10, 2018
भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट वैरी-वैरी स्पेशल बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी भारतीय महिला टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर को पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने महिला टीम की जीत और हरमनप्रीत कौर की पारी पर लिखा, 'जीत से शुरुआत. हरमनप्रीत कौर का दिवाली धमाका और आईसीसी टी20 विश्वकप की शुरुआत में भारत के लिए एक आसान जीत. महिला टीम को बधाई.'
Jeet se shuruaat. Diwali Dhamaka by Harmanpreet Kaur and a very comfortable victory for India in their opening match of the World T20. Congratulations girls @BCCIWomen #IndWvsNZW pic.twitter.com/DOgZ3FzQ2o
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 9, 2018
भारतीय क्रिकेट टीम कि महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर के इस साहसिक पारी के बाद उन्हें देश विदेश से बधाइयों का तांता लगा हुआ है